August 12, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

हज भवन पटना में एक दिवसीय हज बेदारी मुहिम का भव्य आयोजन ।

1 min read

हज भवन पटना में एक दिवसीय हज बेदारी मुहिम का भव्य आयोजन ।

हज 2024 के कमियों को हज 2025 में पूर्ण रुप से समाप्त करने का पूरा प्रयास/ चेयरमैन

हज की रकम को कम करने के लिए केंद्रीय हज मंत्री को आवेदन करें हज यात्री/ सी ० ओ ० हज भवन
हज के लाभ औ हानि से मालदार लोगों को हज के लिए अग्रसर करने की आवश्यकता / मुफ्ती सनाउल होदा

महिलाओं को गैर महरम के साथ हज यात्रा करना नाजायज , महिलाएं हज यात्रा महरम के साथ ही करें / मुफ्ती अमजद रज़ा

नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली हज भवन पटना में एक दिवसीय हज बेदारी मुहिम के तहत हज वर्कशॉप का आयोजन खातिब हज भवन पटना मौलाना सिद्दीक़ साहब के तिलावते कुरआन से हुई इस सभा से हज भवन पटना के अध्यक्ष अलहाज अब्दुल हक साहब ने कहा कि 2024 में हज यात्रियों को कहीं-कहीं थोड़ी सी कठिनाई का सामना करना पड़ा जिसके लिए हम खेद प्रकट करते हैं तथा हम विश्वास दिलाते हैं कि हज विश्व 25 में इन त्रुटियों को केंद्रीय मंत्री से संपर्क कर पूरा समाप्त करने का प्रयास करेंगे तथा हज भवन पटना के सी ० ई ० ओ ० श्री राशिद हुसैन ने कहा कि हज रकम में बढ़ोतरी के वजह कर लोगों की शिकायत होती है कि ज्यादा होने से लोग हज का सफर नहीं कर पा रहे हैं इस बाबत उन्होंने कहा कि हज रकम कम करने के लिए केंद्रीय मंत्री हज को हज यात्री एवं उनके परिजन आवेदन उनके ईमेल पर भेजने का प्रयास करें । तथा सभा से हजरत मौलाना मुफ्ती सनाउल होदा कासमी वैशाली उप नाजिम इमारतें शरीया फुलवारी शरीफ पटना ने कहा कि हज जैसी पवित्र कार्य के लाभ और हानि को एवं कुरान की आयत जो हज के ताल्लुक से है इसको सुना कर मालदार को हज यात्रा के लिए अग्रसर करने की आवश्यकता है हज कमिटी पटना के सदस्य हजरत मौलाना अमजद राजा अमजद ने कहा के केंद्रीय मंत्री द्वारा महरम महिला को गैर महरम के साथ जाने की अनुमति दी है लेकिन यह कार्य इस्लाम धर्म में नाजायज है इसीलिए महिला हज यात्री को मेहराम के साथ भेज या अलग भेजें ताकि उनको महिला वर्ग में इंतजाम हो जाए तथा हज भवन पटना के पूर्व अध्यक्ष अलहाज इलियास हुसैन साहब ने कहा कि हज मशक्कत और मेहनत कि यात्रा है परेशानी अनिवार्य होगी लेकिन इस परेशानी को झेलते हुए जिसने भी अरकान हज को पूरा किया होगा यकीनन उन्हें हज मबरूर हुआ होगा इस प्रोग्राम में बिहार के जिलों से शिक्षित खादिम उल हुज्जाज , मौलाना , दानिशवरान उपस्थित होकर प्रोग्राम को कामयाब बनाया ज्ञात हो कि अतिथियों को मीडिया प्रभारी मोहम्मद सगीर,मोहम्मद इजहार, मौलाना अशफाक , सैयद फरहान उल हक ,अख्तर हुसैन , लियाकत हुसैन , मोहम्मद हारुन अंसारी ,एहसान सिद्दीकी ने भव्य स्वागत किया तथा प्रोग्राम का संचालन मौलाना अय्यूब निजामी दानापुर ने किया तथा समाप्ति मौलाना सना उल मुस्तफा के दुआ पर हुई।

रिपोर्ट के साथ फोटो संलग्न है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.