June 30, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

पटना में एसटीईटी पास छात्रों पर लाठीचार्जे के खिलाफ आईसा ने cm का किया पुतला दहन। समस्तीपुर(जकी अहमद)

1 min read

पटना में एसटीईटी पास छात्रों पर लाठीचार्जे के खिलाफ आईसा ने cm का किया पुतला दहन।

समस्तीपुर(जकी अहमद)

एसटीईटी – 2019 उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ आइसा ने जुलूस निकाल मुख्यमंत्री का किया पतला दहन।
सभी उत्तीर्ण शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति की गारंटी करो, खाली पड़े शिक्षकों के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू करो : -आइसा

आइसा जिला कमेटी के बैनर तले पटना में नियुक्ति की मांग कर रहे एसटीइटी उत्तीर्ण शिक्षक – अभ्यर्थियों पर पटना में लाठीचार्ज के खिलाफ बुधवार को आइसा कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस निकाल कर मुख्यमंत्री का पूतला दहन किया।
आंदोलनकारियों पर पुलिस दमन के खिलाफ आइसा ने माल गोदाम चौक से जुलूस निकाला। जुलूस स्टेशन चौक पर पहुंच सभा में तब्दील हो गया. इसकी अध्यक्षता आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज तथा संचालन कार्यालय सचिव राजू झा ने किया।
वहीं सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला सचिव सुनील कुमार ने कहा कि एसटीइटी 2019 की भर्ती निकाली गई थी जिसमें सीट से भी कम शिक्षक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे, उसके बावजूद उत्तीर्ण हजारों छात्रों को मेरिट में हेराफेरी कर नियुक्ति से बाहर कर दिया गया है, इस कारण शिक्षक अभ्यर्थी मंगलवार को पटना में नियुक्ति के लिए मांग कर रहे थे। सरकार शिक्षक अभ्यर्थियों की मांग को सुनने के बजाय शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज करवा दी जिससे सैकड़ों छात्र घायल हुए हैं।

आइसा मांग करती हैं कि सभी एसटीइटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति करने की गारंटी की जाए, एसटीइटी मेरिट घोटाला पर रोक लगाई जाए, शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जाए ताकि भ्रष्टाचार पर रोक लगे और पारदर्शिता बना रहें, खाली पड़े शिक्षकों के पद पर अभिलंब आवेदन प्रक्रिया निकाली जाए तथा 19 लाख रोजगार देने की वादा जदयू – भाजपा सरकार पूरा करें अन्यथा आइसा छात्र – युवाओं को गोलबंद कर सरकार के खिलाफ मजबूत आंदोलन चलाएगी।
अंत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पूतला दहन शहर के स्टेशन चौराहे पर किया गया।
वहीं सभा में आइसा जिला सह – सचिव प्रीति कुमारी, जितेंद्र साहनी, जिला उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, ललित साहनी, गंगा प्रसाद पासवान, जिला कमेटी सदस्य दीपक यादव, द्रखशा जवी, दीपक यदुवंशी, अनमोल कुमार, आइसा जिला प्रभारी सुरेंद्र प्रसाद सिंह, माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.