रेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी
1 min readरेलवे ट्रैक से छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी निगरानी
*रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि पर दर्ज होंगे आपराधिक मामले*
हाजीपुर – 09.08.2024
रेलवे संरक्षित परिचालन के लिए पूर्णतया प्रतिबद्ध है । समय-समय पर कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा विभिन्न प्रकार से रेलवे ट्रैक अथवा उसके आस-पास ऐसी गैरकानूनी गतिविधियां की जाती हैं जिससे रेल परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है । इसी क्रम में रेलवे पटरियों के साथ आपराधिक छेड़छाड़ करके सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे में डालने के आरोप में लापरवाह व्यवहार पर एक बड़ी कार्रवाई में कई बार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है । ऐसे लोगों की गतिविधियों से यात्री सुरक्षा और संरक्षित रेल परिचालन दोनों के लिए एक बड़ा जोखिम पैदा होता है ।
दिनांक 08.08.2024 को गाड़ी संख्या 03211 मेमू पुनपुन में अनावश्यक विलंब हो गयी । जांच करने पर प्रकाश में आया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा रेलवे ट्रैक पर धातु के पार्ट्स को रख दिया गया था । इसके कारण न केवल कोच के चक्के एवं रेल पटरी (ट्रैक) में क्षति पहुंची साथ ही साथ सफर कर रहे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा । ऐसे शरारती तत्वों के कारण मेडिकल इमरजेंसी एवं अन्य अतिआवश्यक कार्य से सफर करने वाले यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ा ।
रेलवे की सुरक्षा से समझौता करने तथा रेल सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई कर ऐसी गतिविधियों में शामिल लोगों पर अधिकतम सजा सुनिश्चित करने के लिए मुकदमा चलाया जाएगा। पूर्व मध्य रेल लोगों से अपील करती है कि वे ऐसी गतिविधियों में शामिल न हों तथा रेलवे सुरक्षा और संरक्षा से समझौता करने वाली किसी भी गतिविधि की सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल या रेल मदद, या टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 139 के माध्यम से अवश्य दें।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी