परिवार नियोजन दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू – परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में महिलाओं को करें जागरूक
1 min readपरिवार नियोजन दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू
– परिवार नियोजन के संसाधनों के बारे में महिलाओं को करें जागरूक
मोतिहारी, 29 जून।
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन दंपति संपर्क पखवाड़ा शुरू किया गया है। मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरैया में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम पासवान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में डॉक्टर, नर्स, आशा फैसिलेटर, पर्यवेक्षिकाओं को केयर इंडिया की तरफ से विशेष प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम पासवान ने बताया कि बढ़ रही जनसंख्या का मुख्य कारण महिलाओं व परिवारों में परिवार नियोजन की जानकारी की कमी है। इस समस्या का एक मात्र निदान है जागरूकता। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सेविका सहायिकाओं द्वारा लोगों में परिवार नियोजन की जानकारियों को व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करना होगा तभी बढ़ती जनसंख्या पर रोक सम्भव है । महिलाओं को परिवार नियोजन के संसाधनों यथा कॉपर टी, कंडोम, गर्भ निरोधक गोलियां, सूई आदि की जानकारियों के साथ महिलाओं को अनचाहे गर्भावस्था से रोक के उपाय की जानकारी देने की आवश्यकता है।
पखवाड़े के दौरान गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों या मुख्य जगह पर जागरूकता बैठक होगी –
केयर इंडिया के एफपीसी मनीष भारद्वाज ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन की जानकारियां महिलाओं को हो इसके लिए प्रचार प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर 11 जुलाई को जनसंख्या नियोजन पखवाड़े का आगाज होगा। इस दौरान आशा कार्यकर्ता और एएनएम घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करेंगी। परिवार नियोजन फायदे बताएंगी। उन्होंने बताया कि पखवाड़े के दौरान गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों या मुख्य जगह पर जागरूकता बैठक होगी।
स्वास्थ्य प्रबंधक कुणाल कुमार ने बताया कि अभी गांवों परिवार नियोजन की जानकारी का अभाव है। इसलिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।