पूर्व वार्ड सदस्या राजवंशी देवी का निधन, लोगों ने जताया
पूर्व वार्ड सदस्या राजवंशी देवी का निधन, लोगों ने जताया
शोक। रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
महुआ (वैशाली) प्रखंड क्षेत्र के रसूलपुर मुबारक पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्या राजवंशी देवी का पिछले दिनों हृदय गति रुकने से निधन हो गया ।इसकी जानकारी इनके समाज सेवी पुत्र सी वी रमन यूनिवर्सिटी में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉक्टर रणधीर कुमार यादव ने दी ।उन्होंने बताया कि माताजी का अचानक तबीयत खराब होने के बाद स्थानीय चिकित्सकों से इलाज कराया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सकता ।राजवंशी देवी रूसूलपुर मुबारक पंचायत के वार्ड संख्या 13 की पूर्व वार्ड सदस्या थी ।राजवंशी सेवा संस्थान द्वारा गरीबों , पिछड़े एवं जरूरतमंदों की मदद किया करती थी ।उनके निधन पर डॉ रणधीर कुमार यादव ,प्रोफेसर सुजीत कुमार यादव सहित अनेक समाज सेवी ,पंचायत प्रतिनिधि ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।