महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल का पूर्व मध्य रेल दौरा
1 min read
महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल का पूर्व मध्य रेल दौरा
हाजीपुर – 05.08.2024
श्री मनोज यादव, महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली आज दिनांक 05.08.2024 को पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर पहुचे । उन्होंने पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह के साथ मुलाकात कर ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा, सुगम रेल परिचालन में कानून व्यवस्था के कारण आने वाले व्यवधान जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की ।
इसके पूर्व महानिदेशक, रेलवे सुरक्षा बल ने मुख्यालय हाजीपुर में प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त श्री अमरेश कुमार तथा मुख्यालय एवं मंडलों के सुरक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की जिसमें सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई। उन्होंने पूर्व मध्य रेल से देश के विभिन्न शहरों में यात्रियों की आवाजाही अत्यधिक है जिसके मद्देनजर यात्री सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने का दिशा-निर्देश दिया एवं टीम वर्क बनाए रखना की सलाह दी । रेल मदद पर आने वाली शिकायतों के त्वरित निष्पादन में रेल सुरक्षा बल की महत्ता को रेखांकित करते हुए रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक ने कहा कि विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर रेल मदद पर प्राप्त शिकायतों को तुरंत निष्पादन पर बल दिया । उन्होंने रेल सुरक्षा बल के रिक्त पदों को भरने का आश्वासन दिया ।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी