कांवरियों के सेवा के लिए गोढियां से लेकर गोरौल चौक तक जगह जगह सेवा शिविर लगाये गये है
डाक कांवरियों एन एच 22 पटा।
डाक कांवरियों से हाजीपुर मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग एन एच 22 पटा हुआ है. हर तरफ बोल बम हर हर महादेव से गुंजायमान हो रहा है. संध्या 7 बजते बजते कांवरियों का जत्था गोरौल पहुंच गया,
कांवरियों के सेवा के लिए गोढियां से लेकर गोरौल चौक तक जगह जगह सेवा शिविर लगाये गये है. हर शिविर में नि:शुल्क गर्म पानी, नीबू पानी, दूध,बिस्कुट की व्यवस्था किया गया है.
वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा भी शिविर लगाया गया है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेश कुमार स्वास्थ्य प्रबंधन रेणु कुमारी ने बताया कि शिविर में दो बेड का अस्पताल बनाया गया है.
जहां चिकित्सकों के अलावे कई स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया है. इस शिविर में सभी तरह के दवा, सुई, बैंडेज के अलावे ऑक्सीजन की व्यवस्था भी है. एक एम्बुलेंस भी खड़ा है. किसी भी कांवरियों की तबियत यदि खराब होता है तो हर तरह की चिकित्सीय सुविधा तत्काल उपलब्ध कराया जाता है. हमलोग भी कावरियों के सेवा के लिये शिविर में उपस्थित रहते है.