बोल बम सेवा शिविर का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया
बोल बम सेवा शिविर का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया
भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट वैशाली के द्वारा, भगवानपुर ,गोरौल मे बोल बम सेवा शिविर का आयोजन स्काउट गाइड द्वारा किया गया। प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से संचालित शंभू नाथ धाम बोल बम कांवरिया शिविर में कांवरियों की सेवा की गई ।सेवा में दर्जनो स्काउट गाइड कैडेट्स बोल बम कावरियां शिविर के माध्यम से कावरियो के बीच ठंडा पानी, गर्म पानी, नींबू पानी, बिस्किट, फल वगैरह का वितरण करते हुए दिखे। मौके पर भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट वैशाली के जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज ने कहा की सेवा ही धर्म है,हम लोग न केवल बच्चों को यह सिखाते हैं बल्कि व्यवहारिक जीवन में भी सेवा करने का मूल मंत्र स्काउट गाइड के बच्चे इन पावर अवसर पर श्रद्धालुओं को अपनी सेवा से लाभ पहुंचा रहे हैं।।संगठन के जिला सहायक सचिव व गोरौल यूनिट के प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने जिला यूनिट का गोरौल में स्वागत किया, इन्होंने कहा कि मुख्यालय से लगभग 100 स्काउट प्रखंड गोरौल, में जिला स्काउट मास्टर सौरभ कुमार के देखरेख में कर रहे हैं वहीं प्रखंड भगवानपुर में 50 स्काउट गाइड अपनी सेवा स्काउट मास्टर उमेश कुमार प्रसाद सिंह के देखरेख में प्रदान कर रहे हैं।प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार ने कहा कि स्काउट गाइड के सेवा भावना प्रेरित करने वाली है। विगत कई वर्षों से गोरौल इकाई के साथ साथ जिला इकाई के स्काउट गाइड कैडेट्स कावरियो की सेवा में देर रात तक नि :स्वार्थ भाव से डटे रहते हैं ।सेवा कार्य में स्काउट मास्टर उमेश कुमार प्रसाद सिंह, नरेंद्र प्रसाद सिंह, मथुरा प्रसाद, कलीम आरपी सहित अन्य शिक्षक तत्पर दिखे। वहीं समाज सेवी भगवान सिंह, मुकेश सिंह सहित अन्य ने स्काउट यूनिट की सेवा भावना की प्रशंसा किया। उच्च विद्यालय बेलवर, उच्च विद्यालय गोरौल, उच्च विद्यालय सराय, मध्य विद्यालय रुकमंजरी सहित हाजीपुर मुख्यालय से गाइड लीडर कोमल कुमारी, अंजलि, आनंदित गुप्ता, नैनी ,खुशबू, खुशी, मुस्कान, कुमकुम ,अर्चना, करीना, रानी, सोनम ,सुहानी, स्काउट मास्टर अरविंद कुमार, रोशन कुमार की देखरेख में सेवा का मिसाल कायम किया।