धरा मांगे हरियाली मुहिम से प्रभावित हो समाजसेवी डॉ ने हजारों वृक्ष वितरण किया-
1 min readधरा मांगे हरियाली मुहिम से प्रभावित हो समाजसेवी डॉ ने हजारों वृक्ष वितरण किया-
नयागांव(सारण)
सोनपुर प्रखंड के डुमरी बुजुर्ग पंचायत अंतर्गत बभनगांवा गांव निवासी प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ सह युवा समाजसेवी डॉ पंकज कुमार सिंह ने अपने बभनगांवा स्थिति आवास पर रविवार को विशाल वृक्षारोपण सह वृक्ष वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस पौधरोपण कार्यक्रम में दूर-दराज के सुदूर इलाको से बड़ी संख्या में पहुंचे युवा तथा बुजुर्गों ने अपनी सहभागिता निभाते हुए वृक्षारोपण किया साथ ही उपस्थित सभी लोगों के बीच समाजसेवी डाॅ पंकज कु सिंह ने एक हजार फलदार वृक्षों का वितरण किया साथ ही उनलोगो से यह अपील भी किया की इस वृक्ष को लगाने के साथ -साथ इसकी देख-रेख भी करें एवं अपने आस-पास के लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करें व अधिक से अधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करें।
डॉ पंकज ने यह कहा की इस अभियान का लक्ष्य आस-पास के पर्यावरण को संरक्षित रखना है वहीं उन्होंने कहा कि हम अपनी जरूरतों की पूर्ति के लिए हर रोज वृक्षों को काट तो रहे हैं परन्तु हमें वृक्षों का ख्याल सिर्फ और सिर्फ पर्यावरण दिवस पर ही आता है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यह है की लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाए की उन्हें जब भी मौका मिले अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और पर्यावरण को संरक्षित रखना अपनी जिम्मेवारी समझें।
डॉ पंकज ने यह भी बताया कि आज इस अभियान की शुरुआत हमारे आवास से की गई है और यह अभियान लागातार जारी रहेगा एवं आने वाले दिनों में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों को पूर्व सूचित कर वृक्ष वितरण कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मुफ्त पौधा मुहैया कराई जाएगी तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया जाएगा।