कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पौधरोपण करती वार्डेन सुजाता कुमारी व स्वयंसेवी संस्था के सदस्य गण
1 min readकस्तूरबा गांधी विद्यालय में पौधरोपण करती वार्डेन सुजाता कुमारी व स्वयंसेवी संस्था के सदस्य गण
मित्रता दिवस पर किया गया वृक्षारोपण-
नयागांव,(सारण) सोनपुर प्रखंड अंतर्गत नयागांव के राधिका प्रसाद मध्य विद्यालय में अवस्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नयागांव सोनपुर के परिसर में मित्रता दिवस के अवसर पर रविवार को धरा मांगे रहियाली कार्यक्रम के तहत एश्योर फाउंडेशन एवं हर युवा एक मंच स्वयंसेवी संस्था छपरा के सौजन्य से पर्यावरण संरक्षण एवं पर्यावरण जागरूकता व सामुदायिक जुड़ाव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान विद्यालय की वार्डेन सुजाता कुमारी व एश्योर फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा कई तरह के फूल एवं फलदार वृक्ष लगाया गया।वहीं वार्डेन सुजाता कुमारी ने बताया कि पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग जैसे खतरों को देखते हुए मानव जीवन के अस्तित्व को पृथ्वी पर बचाये रखने के लिए पौधा लगाना एवं उसका संरक्षण करना अति आवश्यक हो गया है।इस मौके पर मुख्यरूप से रंधीर कु सिंह, शिक्षिका जया कुमारी,नेहा कुमारी,पुष्पा देवी,सरवंत बतूल,राजेश कुमार,समेत एश्योर फाउंडेशन स्वयंसेवी संस्था के सचिव सुशील कुमार,चेयरमैन पुष्पा कुमारी,विकास कु पाठक,
संजय कुमार सिंह,
शुभ राजपूत,शैलेश कु तिवारी, मनीष कुमार,बंटी कुमार,भोला कुमार,मंटू कु सिंह मौजूद थे।