तिथि भोजन के दौरान मध्याह्न भोजन में बच्चों ने खायी खीर- पूड़ी सब्जी
1 min readतिथि भोजन के दौरान मध्याह्न भोजन में बच्चों ने खायी खीर- पूड़ी सब्जी
पातेपुर से मोहम्मद एहतेशाम पप्पु की रिपोर्ट।
प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन खिलाया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के नव सृजित प्राथमिक विद्यालय इमादपुर अजा कॉलोनी में तिथि भोजन सह पौधरोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विदित हो कि इस निर्धारित दिवस को विभाग के द्वारा तय मीनू से अलग सुस्वादु भोजन परोसा जाता है। लिहाजा प्रखंड में बच्चों को मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करा रही संस्था एकता शक्ति फाउंडेशन के द्वारा निर्धारित मीनू हरी सब्जी युक्त खिचड़ी चोखा के बदले विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को खीर पूरी एवं सब्जी भोजन कराया गया। विद्यार्थियों में इस तिथि भोजन को लेकर काफी उत्साह देखा गया। बच्चे भोजन के बाद काफी खुश नजर आये। इस अवसर पर विधलय के आसपास के लोगों ने सरकार की इस योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बच्चों का विद्यालय से जुड़ाव बढ़ेगा। इस अवसर पर संस्था के कर्मियों ने विद्यालय परिसर में पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक सिन्हा, प्रखंड साधन सेवी चंद्रप्रकाश सिंह, किचेन प्रभारी राजीव कुमार राय, विद्यालय समन्यवायक सुमित कुमार, आदि उपस्थित थे।