जिला परिषद के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण बैठक हुई।
1 min readजिला परिषद के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण बैठक हुई।
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर जिला परिषद के अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद की साधारण बैठक हुई। बैठक में महुआ के विधायक डॉ मुकेश रौशन, पातेपुर के विधायक श्री लखेंद्र कुमार रौशन, लालगंज के विधायक श्री संजय सिंह तथा राजापाकर के विधायक श्रीमती प्रतिमा कुमारी के साथ जिला परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे।
बैठक में सबसे पहले जिला स्तरीय विभागीय पदाधिकारियों
के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा हुई।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे विद्यालय की मरम्मती, पढ़ाई की गुणवत्ता और मानक के अनुसार बेंच डेस्क का क्रय करना सुनिश्चित करें। विद्यालय में प्रबंध समिति की बैठक समय पर हो। डीपीओ (आईसीडीएस) को निर्देश दिया गया कि वे आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करें।
सिविल सर्जन ने बताया कि अभी एक विशेष मुहिम के तहत बड़े पैमाने पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। डीडीसी ने कहा कि इस कार्य में प्रतिनिधियों की सक्रिय सहभागिता जरूरी है। यह अभियान 7 अगस्त तक चलेगा। बैठक में इसके अतिरिक्त बिजली, नल जल, पंचायत सरकार भवन, जिला आपूर्ति, राशन कार्ड सहित कई मामलों पर चर्चा हुई। कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग को निर्देश दिया गया कि वे अपने विभाग के जूनियर इंजीनियर, सहायक अभियंता और स्वयं जनता का फोन अवश्य रिसीव करें।
सदस्यों ने 15 में वित्त आयोग तथा षष्ठम राज्य वित्त आयोग से प्राप्त राशि के तहत ली जाने वाली योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि सभी क्षेत्र में समान अनुपात में योजनाओं पर राशि खर्च हो, ताकि सभी क्षेत्र का समान विकास हो सके। राशि के वितरण में असमानता न हो। जिला परिषद के अध्यक्ष के साथ उप विकास आयुक्त सह मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि सभी सदस्यों की राय को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। सदस्यों से योजना के लिए अनुशंसा प्राप्त की जाएगी।
बैठक में जिला परिषद के मुख्य योजना पदाधिकारी – सह -जिला योजना पदाधिकारी, वैशाली के साथ अपर मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला अभियंता एवं सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।