स्कूल में बच्चों ने खिचड़ी की जगह खाया खीर-पुरी और सब्जी
1 min readस्कूल में बच्चों ने खिचड़ी की जगह खाया खीर-पुरी और सब्जी
महुआ। रेणु सिंह
प्रतिदिन मेन्यू के अनुसार भोजन की जगह शनिवार को यहां एक स्कूल में खीर-पुरी और सब्जी बच्चों के बीच परोसा गया। उसे देखते ही उनमें खुशी भर आई और उन्होंने अन्न देवता को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए मन भर भोजन किया।
महुआ के बालिका मध्य विद्यालय में एकता शक्ति फाउंडेशन की ओर से तिथि भोजन कराया गया। तिथि भोजन के रूप में खीर-पुरी और सब्जी को देखते ही बच्चों में खुशी भर आई और उन्होंने जी भरकर भोजन किया। साथ में शिक्षक, शिक्षिकाएं, रसोईया आदि भी बच्चों के साथ भोजन किया। इस मौके पर शिव शंकर कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश चंद्र कौशल, दीपक कुमार, सोनू कुमार, प्रधानाचार्य राम लखन भारती, शिक्षक सत्येंद्र कुमार, अमित कुमार, पिंकी, रीना, गीता, ममता, मजहवीं खातून आदि उपस्थित थे।