सावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए निकले कावड़िए
1 min readसावन की तीसरी सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए निकले कावड़िए
महुआ। रेणु सिंह
सावन की तीसरी सोमवारी पर देवाधिदेव महादेव पर जलाभिषेक करने के लिए कावड़ियों का जत्था शनिवार को निकाला। महुआ मार्ग बोल बम के नारों से गूंजायमन को चला है। लोकल कावड़िए बाजे की धुन में नाचते गाते अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहे हैं।
महुआ मार्ग से इस तीसरी सोमवारी पर लोकल कावड़ियों की काफी भीड़ होने से मार्ग गुलजार हो उठा है। रास्ते में जगह-जगह कावड़ियों की सेवा में लोग लगे हैं वहीं रविवार को डाक कावड़ियों का जत्था महुआ से निकलेगा। डाक कावड़ियों में महिला, युवती, युवा और बच्चे की संख्या काफी होगी। महुआ मार्ग से बाबा खगेश्वर नाथ धाम पूसा मुतलूपुर, सर्व मनोकामना सिद्ध मंदिर बाजितपुर, बाबा द्रव्येश्वर नाथ धाम डभैच, शिव मंदिर सुक्की सहित विभिन्न शिवालयों के लिए कावड़िए जाते हैं।
महुआ से बटेश्वर नाथ के लिए निकले दंडी यात्रियों की सेवा में उमड़े श्रद्धालु:
महुआ शिव मंदिर से 14 किलोमीटर दूर बाबा बटेश्वर नाथ धाम के लिए निकली 31 दंडी यात्रियों का जत्था दूसरे दिन शनिवार को देसरी मार्ग के कटहल चौक कबीर स्थल पहुंची। इस बीच रास्ते में उनकी सेवा के लिए श्रद्धालुओं का आस्था फूट पड़ा। रास्ते में जगह-जगह महिलाओं की टोली आंचल बिछाए बैठी थी। ताकि दंडवत यात्री को कांटे-कंकर आदि नहीं चुभे और वे उनके ममता की आंचल से होकर निकले। दंडवत यात्री को लोग ठंडा तेल मालिश कर रहे थे। कोई पांव दबा रहा था तो कोई बदन मालिश कर उनकी थकान उतारने की कोशिश कर रहा था। दंडवत यात्रियों को देखने के लिए सड़क किनारे दोनों और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो रही है। इस बीच हर हर बम बम, बोल बम, ओम नमः शिवाय आदि का जाप लोग कर रहे हैं। वहीं सोमवार को महुआ के गांधी मैदान से बाबा बटेश्वर नाथ धाम के लिए विशाल कावड़ यात्रा निकलेगी। इस यात्रा में युवा, युवती, बच्चे, महिलाएं की संख्या 70 फ़ीसदी होगी। सावन की तीसरी सोमवारी पर 12वीं यात्रा को लेकर को लेकर महुआ देसरी मार्ग को बाबा बटेश्वर नाथ धाम तक सजाया गया है।