August 2, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

शाहपुर बघौनी पंचायत में WPU का हुआ उद्घाटन।

1 min read

शाहपुर बघौनी पंचायत में WPU का हुआ उद्घाटन।

ताजपुर  / समस्तीपुर  : – जिले के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत शाहपुर बघौनी पंचायत में ताजपुर बीडीओ श्रीमती शिम्पी कुमारी के हाथों रिबन काट कर उद्घाटन किया गया उद्घाटन पक्षासत मुखिया रोशन आरा जाफरी की अध्यक्षता में एक सभा आयोजित कर पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी लोगों को स्वच्छता से संबंधित बाते से अवगत कराते हुए बीडीओ ताजपुर श्रीमती शिम्पी कुमारी ने कहा पंचायत को स्वच्छ पंचायत बनाने और गीला कचरा,सूखा कचरा अलग,अलग रखना और स्वच्छता कर्मी का सहयोग करने का अपील किया सभा के बाद बीडीओ और मुखिया संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वच्छता कर्मी को पंचायत की ओर रवाना किया।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि इकबाल जाफरी पंचायत सचिव अजित मिश्रा उप मुखिया नसीरुद्दीन फ़ैज़ी,वार्ड  सदस्य मुर्शिद आलम,मो0 अकबर, मो0 फ़ैयाज़,अरविन्द पासवान  मो0 नौशाद,मो0 आयाज़,जदयू युवा अध्यक्ष मो0 आफताब, मो0अनीस,मो0 इर्शाद, मो0 क़ुरैश,ऑस्कर आलम ऑस्कर आलम,अनवर हुसैन,मो0 सोहराब,सैफ अली,आबिद परवाना,फखरुल हसन,डॉ0 मो0 कलीम,मो0 हमीदुल्लाह,मो0 अंजार,रहमत आलम ,शादाब  सदरी इत्यादि मौजूद थेय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.