बाल अधिकार संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न
बाल अधिकार संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
शाहपुर पटोरी (समस्तीपुर) बिहार दलित विकास समिति एवं मिथिलांचल दलित विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में पटोरी के किसान भवन में बाल अधिकार संरक्षण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला की अध्यक्षता संस्थान के सचिव नवल भक्त ने की । कार्यक्रम का उद्घाटन पटोरी प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदन कुमार , अंचलाधिकारी अशोक कुमार चौधरी एवं प्रशिक्षु उप समाहर्ता सुश्री अंजली कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन भाषण में प्रखंड विकास अधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा बच्चों के हित में उठाया गया कदम काफी सराहनीय है। हमारे बच्चे देश की भविष्य है , राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी आगे होना चाहिए। बच्चों में विकास, पोषण, बौद्धिक विकास होने से उन्हें आगे बढ़ाने में मदद मिलती है ।अंचलाधिकारी ने कहा कि बच्चों में सतत विकास हेतु उनके बीच रचनात्मक कार्य एवं गतिविधियां संचालित करने की जरूरत है। अपना दीपक बच्चे स्वयं बनेंगे, यदि उचित मार्गदर्शन मिल सके। प्रशिक्षु उप समाहर्ता अंजली कुमारी ने कहा कि बच्चों को बढ़ाने हेतु का अभिभावकों का सहयोग अपेक्षित है ।शिक्षकों की भूमिका ,पंचायत प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों को सहभागिता बढ़ाने की जरूरत है। कार्यक्रम के बीच में गीत, संगीत सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर राज्य कोडिनेटर संतोष कुमार ,अधिवक्ता सदानंद यादव, अनिमेष राय, प्रो बिंदेश्वर दास, पूर्व जिला पार्षद संजय राम, बाल विकास केंद्र के दिनेश चौरसिया, किशोर न्यायालय सब जज सूरज नारायण , बाल विकास केंद्र के इंद्र प्रसाद राम ने कार्यक्रम को संबोधित किया। मंच का संचालन शिव प्रसाद राम और धन्यवाद ज्ञापन युगल किशोर राम ने किया।