July 30, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

बालश्रम  से विमुक्त बच्चो को जिला स्तरीय और क्लस्टर स्तरीय सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों को नेतृत्व क्षमता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

बालश्रम  से विमुक्त बच्चो को जिला स्तरीय और क्लस्टर स्तरीय सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों को नेतृत्व क्षमता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखंड अंतर्गत मधेपुर पूर्वी पंचायत भवन पर समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के लीडरशिप नेक्स्ट प्रोग्राम परियोजना के अंतर्गत बालश्रम  से विमुक्त बच्चो जिला स्तरीय और क्लस्टर स्तरीय सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सदस्यों को नेतृत्व क्षमता पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।बच्चो के द्वारा खुद से कलम देकर स्वागत किये।बैठक की शुरुआत आजाद सरवाइवर कलेक्टिव नेटवर्क के सचिव मोहम्मद रिजवान के द्वारा परिचय से शुरू किया गया।सभी के द्वारा बारी बारी से परिचय,प्रार्थना किया गया।इस प्रशिक्षण में भगवान जी पाठक के द्वारा प्रशिक्षण किया गया जिसने सभी बच्चो की अपेक्षा लिखने को कहा गया। उस पर गेम्स के माध्यम से बारी बारी से बच्चो ने अपनी अपेक्षा सुनाया। अपनी मंजिल तक पहुंचने पर एक गेम्स कराया गया।लीडर कैसे बनेगा उस चर्चा किया गया। एक अच्छे लीडर के गुण पर चर्चा किया गया।तीन ग्रुप बनाकर समस्या कों लिखने को दिया गया।और उसपर सभी बच्चो समूह के माध्यम से प्रस्तुत किया ।अपने समस्या पर कैसे आवेदन पत्र लिखकर संबधित पधाधिकारी को देंगे।इस पर बच्चो से आवेदन लिखवाया गया और उसपर जानकारी दिया गया एवं बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.