द्वितीय सोमवारी पर शिवालयों में जुटी श्रद्धालुओं की हुजूम।
द्वितीय सोमवारी पर शिवालयों में जुटी श्रद्धालुओं की हुजूम।
हाजीपुर (वैशाली) सावन महीने के द्वितीय सोमवारी के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रही। बताते चले की सारण जिले के पहलेजा गंगा घाट से कांवरिया जत्था गंगाजल लेकर वैशाली जिले के रास्ते होकर बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करते हैं। वहीं पहलेजा घाट से ही वैशाली जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। हाजीपुर पातालेश्वर मंदिर, पानापुर बटेश्वर नाथ मंदिर, सरसई एशिया प्रसिद्ध शिव मंदिर, डभैच्छ द्रवेश्वर नाथ मंदिर , वैशाली स्थित पंचमुखी महादेव जैसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में कांवरियों का दल कांवर लिए भोले बाबा पार करेगा, जय भोले बाबा के नारों से नाचते गाते शिवालयों में पहुंचकर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर अपने को धन्य मानते हैं ।विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कुमारी कन्याओं, महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चों द्वारा दिन भर के उपवास रखकर संध्या बेला में भगवान भोले के जलाभिषेक कर फलों का आहार करके श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया। महुआ प्रखंड क्षेत्र समसपुरा ग्राम में बाल कांवरिया द्वारा पहलेजा से लाए गए गंगाजल को छतवारा बयां नदी तट से संकल्प के साथ बोल बम के नारों के साथ नगर भ्रमण करते हुए राम जानकी मंदिर में भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक कर अपने को कीर्तार्थ किया। दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों के भीड़ रही ,उसमें सिंघाड़ा, समसपुरा ,हरपुर बेलवा, गाड़ा,कन्हौली, सेहान ,मिर्जानगर, भदवास ,लक्ष्मी नारायणपुर, गोविंदपुर सहित अन्य गांवों में शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होने की समाचार प्राप्त है।