नसीम रब्बानी बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव, पत्रकारों ने दी बधाई।
नसीम रब्बानी बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव, पत्रकारों ने दी बधाई।
रिपोर्ट: सनोवर खान / सुधीर मालाकार
हाजीपुर (वैशाली) जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत मिर्जानगर डोगरा निवासी नसीम रब्बानी को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बिहार प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनित किया है। बताते चले की नसीम रब्बानी देश के चर्चित कई पत्र पत्रिकाओं, प्रिंट ,इलेक्ट्रानिक मीडिया में संपादक के पद पर सुशोभित कर रहे हैं।विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में इनकी बेबाक लेखनी एवं सामाजिक ज्वलंत समस्याओं को उजागर करने के करण इन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई है। पत्रकारों के अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूकता एवं संघर्ष के कारण ही इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने बिहार प्रदेश इकाई के महासचिव की जिम्मेवारी सौंपी है।इनके मनोनयन से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया जगत ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके कुशल नेतृत्व पर भरोसा व्यक्त करते हुए शुभकामना दी है ।श्री रब्बानी ने अपने मनोनयन के लिए संगठन के केंद्रीय इकाई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मुझ पर जो एसोसिएशन ने भरोसा करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है ,उस पर खडा उतरने का हर संभव प्रयास करूंगा ।हमेशा पत्रकारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करता रहूंगा । समाज की समस्याओं एवं निराकरण जैसे मुद्दों पर अपनी बेबाक लेखनी जारी रखूंगा। मनोनयन पर बधाई देने वालों में एन आर इंडिया न्यूज, एस के के न्यूज़ के समूह संपादक सुधीर मालाकार ,स्टेट हेड बिहार सनोवर खान, पत्रकार पारस सिंह ,पत्रकार चंद्रकांत पाठक हाजीपुर ,पत्रकार राहुल कुमार ,पत्रकार राजू कुमार , पत्रकार आदिल शाहपुरी ,पत्रकार आफताब आलम ,सिवान से पत्रकार आदित्य कुमार सिंह ,छपरा से पत्रकार गोपाल सहनी ,पटना फतुहा से रोहित कुमार ,पटना से पत्रकार मंजर आलम,समस्तीपुर से ज़की अहमद , दरभंगा से पत्रकार गुड्डू राज ,पटना से पत्रकार मुख़्तार अहमद ,एसकेके न्यूज़ के समूह संपादक राजेंद्र कुमार , आईजेए के वैशाली जिला अध्यक्ष पत्रकार नरेंद्र कुमार सिंह , सहित दर्जनों प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार शामिल है।