July 28, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार,

1 min read

पटना के बापू सभागार में प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार, (जिसकी जितनी भागीदारी उतनी उसकी हिस्सेदारी को सरकार करेगी जन सुराज )

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

पटना ! जन सुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने पटना स्थित बापू सभागार में एक दिवसीय कार्यकर्ता कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन किया ।कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी ,उतनी उसकी हिस्सेदारी को सकार जन सुराज करेगी। यह नारा सिर्फ नारा बनकर रह गई अभी तक, बिहार में इस पर किसी दल या पार्टी के लोगों ने अमल नहीं किया। आने वाले 2025 के विधान सभा चुनाव में बिहार के सभी वर्गों को उसकी उचित हिस्सेदारी देकर उन्हें विकास के मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा।कार्यशाला में उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को पार्टी के गठन से पूर्व एक सात सदस्यीय कमेटी बनाई गई है, जिसके द्वारा पार्टी के संचालन की व्यवस्था के लिए नेता का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने पांच भागों में बिहार की जाति व्यवस्था को बांटते हुए कहा कि दलित,अति पिछड़ा, पिछड़ा अल्पसंख्यक एवं सवर्ण पांच हिस्सों में रहेंगे। उन्होंने उपस्थित जन सैलाब से इसकी स्वीकृति ली। प्रशांत किशोर ने कहा की मुझे पार्टी के नेता के रूप में नहीं रहना ,पार्टी का नेता इन्हीं पांच वर्गों से होगा ।एक अध्यक्ष का कार्यकाल एक वर्ष का होगा, जो सर्वप्रथम दलित वर्ग से होंगे। उसके बाद अति पिछड़े फिर पिछड़े,अल्पसंख्यक और स्वर्ण के जातियों से एक वर्ष का कार्यकाल पूरा करेंगे ।उन्होंने लोगों से कहा की कुछ लोग कहते हैं की यादव, कुर्मी , कोईरी आपको वोट नहीं देगा ,इस पर उन्होंने कहा वे जिन्हे वोट देना है दे लेकिन हम उनकी हिस्सेदारी जिसका जितना पर्सेंट होगा ,हम उनको देंगे। जन सुराज के नेतृत्व कर्ता को 5000 सदस्य बनना अनिवार्य है ,तभी जाकर वे जन सुराज के नेतृत्व कर सकेंगे ।कार्यकर्ताओं की उपस्थिति देखकर पूरे जोश के साथ गदगद होते हुए प्रशांत किशोर ने कहा आने वाले 2 अक्टूबर को जब पार्टी का गठन होगा तो बिहार के कोने-कोने से जन सैलाब उमड़ पड़ेगा ।राजनीति रणनीतिकारों ने जन सुराज के बढ़ते कारमा को बिहार के सत्ता एवं विपक्ष के दलों की बेचैनी बढ़ा कर रख दी है। आने वाले दिनों में जन सुराज का बोलबाला होगा या फिर जन सुराज हवा हवाई होगा, यह तो आने वाले समय में ही पता चल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.