पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी का हाजीपुर के अंजानपिर चौक पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया
पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी का हाजीपुर के अंजानपिर चौक पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव जी का वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के घर दरभंगा के बिरौल जाने के क्रम मे हाजीपुर के अंजानपिर चौक पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया और जमकर लालू यादव ज़िन्दाबाद के नारे कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया गया सभी कार्यकर्ताओं का राजद सुप्रीमो ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया मौक़े पर राजद किसान प्रकोष्ठ के राकेश रमण चौबे, वरिष्ठ राजद नेता जितेंद्र यादव,छात्र के ज़िलाध्यक्ष सदान खान, सुबोध कुमार,पैक्स अध्यक्ष कन्हैया लाल सिंह,बलराम गिरी,सरपंच संघ के ज़िलाध्यक्ष रणवीर यादव,रणधीर यादव,पिंकू सिंह,सच्चिदानंद सिंह,महिला प्रकोष्ठ के विभा रानी,मो शमीद अंसारी,आमोद चौरसीया,रंजित चौरसीया,बब्लु खान,निक्कू यादव,मुन्ना यादव,अमित यादव,सौरभ सिंह,शिव प्रसाद राम,उपकार यादव,रौशन चौरसीया,मो.अवसरूल,विनय पासवान,विक्की ठाकुर,दिनेश शर्मा,वशिष्ठ राय,सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो का स्वागत किया