June 27, 2021

NR INDIA NEWS

News for all

दो बूंद पिलाकर पांच दिवसीय पोलियो टीकाकरण का हुआ उद्घाटन 

1 min read

दो बूंद पिलाकर पांच दिवसीय पोलियो टीकाकरण का हुआ उद्घाटन


– अनुमानित  610261 बच्चों को मिलेगी पोलियो की दो बूंद
– डुमरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ उद्घाटन
– 27 जून से 1 जुलाई तक चलेगा अभियान

सीतामढ़ी। 27 जून
बच्चों को पोलियो के खतरे से बचाने के लिए जिले में रविवार को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सुनिल कुमार यादव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरा में बच्चों को पोलियो की दो बूंद पिलाकर की। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को वैक्सीन पिलाने में माता-पिता आगे आएं ताकि जिले तथा देश से पोलियो बीमारी का खत्मा किया जा सके। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भारत को 2014 में पोलियो मुक्त देश घोषित किया था। पड़ोसी देशों में पोलियो के संक्रमण को देखते हुए अभियान संचालित किया जा रहा है। वहीं जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि जिले में जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को जरुर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं ।
610261 बच्चों को मिलेगी दो बूंद
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एके झा ने कहा कि जिले में पोलियो अभियान के लिए सीतामढ़ी जिला के अतंर्गत पोलियो के लिए चयनित घरों की संख्या 5 लाख 88 हजार 198 है। वहीं बच्चों की संख्या जिन्हें यह डोज दिया जाने वाला है कि संख्या 610261 है। पोलियो पिलाने वाले कुल दलों की संख्या 1474 है तथा पर्यवेक्षकों की संख्या 478 है।  वहीं डीपो एवं सब डीपो की संख्या 101 है। पल्स पोलियो चक्र की अवधि 27 जून से 1 जुलाई तक है। जिसमें बच्चों को शत् प्रतिशत पल्स पोलियो की खुराक देना सुनिश्चित करेगें।
कोविड संबंधित सुरक्षा का ध्यान जरुरी
डीआइओ ने बताया कि कोरोना काल में पोलियो राउंड को लेकर विषेष सतर्कता बरती जाएगी। मास्क की अनिवार्यता और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हर किसी के लिए जरुरी होगा। कोविड संबंधित सुरक्षा को देखते हुए मानकों को ध्यान में रखना जरुरी है। सभी वैक्सीन बॉक्स वाहकों को यह सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पोलियो अभियाान के दौरान उपयोग होने वाले सभी कोल्ड बॉक्स की सफाई सुनिश्चित करेगें। क्षेत्र में निकलने से पहले मास्क जरुर पहनें। हाथों को सेनीटाइज और शारीरिक दूरी का पालन करेगें ।
उक्त कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी एके झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉक्टर नरेंद्र, एसएमसी यूनिसेफ श्री नवीन श्रीवास्तव, पिरामल स्वास्थ्य से डीटीएम रवि रंजन कुमार एवं विजय शंकर पाठक, बीएचएम निरंजन कुमार,  बीसीएम संतोष कुमार, बीटीओ विकेश कुमार, बीएमसी रामप्रवेश सिंह, एफएम अजीत कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.