बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया.
1 min readहाजीपुर-मजफ्फरपुर रेलखंड के गोरौल रेलवे स्टेशन के निकट गुमटी नंबर 23 के निकट बुधवार को काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. युवक की पहचान मजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना अंर्तगत ढोली गांव निवासी नरेंद्र पोद्दार के 27 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. बताया गया है कि सोनू हाजीपुर जाने के लिये हावड़ा काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस पकड़ा था. गाड़ी गोरौल रेलवे स्टेशन पहुचने बाली थी कि स्टेशन से पहले गुमटी पर वह अचानक गिर पड़ा. स्थानीय लोगो ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा से चिकित्सको ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया है.