प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ” मन की बात किसानों के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया
बिदुपुर।बिदुपुर प्रखंड अंतर्गत सहदुल्लहपुर धोबौली पंचायत शक्ति केंद्र के सांस्कृतिक ,ऐतिहासिक विरासत को सहेजे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन उत्तर बिहार केंद्र बिंदु स्थल शिव मंदिर उफरौल के प्रांगण में भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ” मन की बात किसानों के साथ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री जी के मन की बात कार्यक्रम के बाद उपस्थित जनसमूह के साथ ” सांसे हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम ” अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पीपल, बरगद, नीम, बेल ,अशोक एवं आंवला सहित कई प्रकार के औषधीय पौधे लगाए गए। भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेश कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह से आग्रह करते हुए कहा कि वैश्विक कोविड महावारी में ऑक्सीजन की व्यवस्था करने में लोगों के पसीने छूट गए थे जबकि हमें प्रकृति ने औषधीय गुणों से संपन्न पीपल के वृक्ष के रूप में ऑक्सीजन का प्राकृतिक प्लांट नि:शुल्क दिया है । एक पीपल का पेड़ 200 वर्षों तक अनवरत रूप से ऑक्सीजन देते रहता है। श्री सिंह ने कहा कि बिदुपुर प्रखण्ड के सभी पंचायतों में पीपल, बरगद सहित अन्य औषधिय गुणों से युक्त पेड़ लगाएं जाएंगे। कार्यक्रम में सहभागी अधिवक्ता मंच पूर्व जिला संयोजक संजय कुमार सिंह ने बरगद, नीम, आंवला आदि पेड़ों के विषय में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारी दी एवं अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाने का आग्रह किया ।इस अवसर पर बिदुपुर प्रखंड भाजपा उपाध्यक्ष आमोद कुमार शर्मा ,अवध किशोर सिंह, किसान मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह ,रंजन सिंह, धर्मवीर कुमार यादव ,सोनू कुमार यादव, रजनीकांत सिंह, अमित सिंह, सरपंच निर्मला देवी नंदलाल पासवान, सीताराम पासवान, सुरेश पासवान, युगेश्वर पासवान ,नंद कुमार सिंह, टिंकू कुमार सिंह ,अजीत कुमार, अखिलेश कुमार सिंह, संजय सिंह ,जय प्रकाश राय, देव नारायण पासवान, अरविंद कुमार ,राहुल कुमार सिंह, सुबोध पासवान आदि ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई।