युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया
बिहार को विशेष राज्य की दर्जा देने की माँग को केन्द्र सरकार द्वारा ठुकराए जाने पर आज हाजीपुर के गाँधी चौक पर युवा राजद के प्रदेश महासचिव निर्दोष यादव के नेतृत्व में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश व्यक्त किया और जमकर नारेबाज़ी की पुतला दहन के पश्चात मीडिया से बात करते हुए निर्दोष यादव ने बताया की जिस तरह से आज केन्द्र सरकार के द्वारा बिहार के विशेष राज्य के दर्जे की माँग को ठुकराया गया जो साबित करता है की नीतीश कुमार भाजपा के सामने वेबस है केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार बिहार के लोगों को अपमानित किया जा रहा है केन्द्र सरकार के द्वारा ना तो बिहार में बाढ़ से होने वाली तबाही का कोई निदान है और ना ही यहाँ की के लोगों की कोई चिन्ता है केन्द्र सरकार और राज्य सरकार को बस अपने कुर्सी की चिन्ता है आज के बजट में युवाओं को फिर से झुनझुना थमा दिया गया यह बजट बिल्कुल बकवास है सरकार में बैठे लोग ख़ज़ाना लूटने के लिए इस तरह का बजट लाये है जिसका हमसभी लोग विरोध करते हैं और बिहार के मुख्यमंत्री से माँग करते हैं की आप केन्द्र सरकार पर दबाव बनाये और बिहार को अपमानित होने से बचाये कार्यक्रम में मुख्य रुप से राजद के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव मुकेश सिंह,वरिष्ठ राजद नेता जितेंद्र यादव,वरिष्ठ राजद नेता रवि चौरसीया ,पूर्व नगर अध्यक्ष जसीम अहमद,युवा राजद के राजेश राम,अमोद चौरसीया,मुन्ना यादव,अमित यादव,धर्मेन्द्र चौधरी,अमोद ठाकुर,रामलाल राय,रवि यादव,विनय पासवान,सुशील यादव,मो अरमान,टूटू कुमार,छात्र राजद के सदान खान, सुबोध कुमार,सत्यप्रकास यादव,रंजन यादव,महाउर राय, राजीव रावत,रणवीर राम,बलराम गिरी,अवधेश चौरसीया,कौशल यादव,निरज,हिमांशु सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ में जमकर नारेबाज़ी की