July 23, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में जुटी श्रद्धालुओं के भीड़।

प्रथम सोमवारी पर शिवालयों में जुटी श्रद्धालुओं के भीड़।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार।

हाजीपुर (वैशाली) कई वर्षों के योग के बाद इस वर्ष सावण महीने में सोमवारी पांच दिन पड़ने से शिव भक्तों में काफी श्रद्धा और उत्साह देखा जा रहा है। सावन महीने के प्रथम सोमवारी के अवसर पर जिले के सभी शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं के भीड़ लगी रही। बताते चले की सारण जिले के पहलेजा गंगा घाट से कांवरिया जत्था गंगाजल लेकर वैशाली जिले के रास्ते होकर बाबा गरीब नाथ पर जलाभिषेक करते हैं। वहीं पहलेजा घाट से ही वैशाली जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करते हैं। हाजीपुर पातालेश्वर मंदिर, पानापुर बटेश्वर नाथ मंदिर, सरसई एशिया प्रसिद्ध शिव मंदिर, डभैच्छ द्रवेश्वर नाथ मंदिर , वैशाली स्थित पंचमुखी महादेव जैसे प्रसिद्ध शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। बड़ी संख्या में कांवरियों का दल कांवर लिए भोले बाबा पार करेगा, जय भोले बाबा के नारों से नाचते गाते शिवालयों में पहुंचकर भोले बाबा की पूजा अर्चना कर अपने को धन्य मानते हैं ।विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में भी बड़ी संख्या में कुमारी कन्याओं, महिलाओं ,पुरुषों ,बच्चों द्वारा दिन भर के उपवास रखकर संध्या बेला में भगवान भोले के जलाभिषेक कर फलों का आहार करके श्रद्धापूर्वक पूजा अर्चना किया। महुआ प्रखंड क्षेत्र में सिंघाड़ा, समसपुरा ,हरपुर बेलवा, गाड़ा,कन्हौली, सेहान ,मिर्जानगर, भदवास ,लक्ष्मी नारायणपुर, गोविंदपुर सहित अन्य गांवों में शिव मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन होने की समाचार प्राप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.