July 20, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

एक अदद सड़क के लिए तरस रहे बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी पंचायत के लोग

एक अदद सड़क के लिए तरस रहे बासोपट्टी प्रखंड के घोरबंकी पंचायत के लोग ।

रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।

बासोपट्टी (मधुबनी) जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के घोरबंकी पंचायत के बलाट गांव से मढिया जाने वाली सड़क आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है । बताते चले कि यह सड़क गुलाम भारत से लेकर आज तक किसी की नजर में नहीं आई ।लोगों के आरजू मिन्नत के बाद सड़क एवम पुल का निर्माण कार्य शुरू हुआ। मिट्टी करण का भी कार्य हुआ ,लेकिन बीच में ही ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को रोक दिया गया।स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी प्रखंड विकास प्राधिकारी बासोपट्टी को दी, वहां सिर्फ आश्वासन मिला, सड़क पर पुल पुलिया ज्यों के त्यों अधूरी परी लोगों को मुंह चिढ़ा रही है। स्थानीय राजेश कुमार ने बताया कि इस सड़क और अधूरी पुलिया के होने के कारण यहां के बच्चों की पढ़ाई बहुत बाधित रहती है। बरसात के दिनों में बीमार आदमी को अस्पताल ले जाने में कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ,यह बात तो इसी गांव के लोग जानते हैं ।यहां के लोगों के दुख दर्द सुनाने वाला कोई नहीं है। स्थानीय जनप्रतिनिधि विधायक और संसद को इसकी नजर नहीं है ।सिर्फ वोट के समय लोग आते हैं और जाति धर्म के आधार पर वोट लेकर चले जाते हैं। इस गांव के विकास की सुधि कोई लेने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.