July 16, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

मधेपुरा में ढोल-नगाड़ों के बीच प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत

1 min read

मधेपुरा में ढोल-नगाड़ों के बीच प्रशांत किशोर का भव्य स्वागत । (यदि लालू जी 9वीं पास लड़के को मुख्यमंत्री बनाने की चिंता है तो आप कब अपने बच्चों के भविष्य के बारे में सोचेंगे: प्रशांत किशोर)
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
मधेपुरा: जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर मंगलवार को सहरसा जिले में अपनी पदयात्रा पूरी कर के मधेपुरा जिले में प्रवेश किया। इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया। जन सुराज पदयात्रा का स्वागत करने के लिए जिले के 13 प्रखंडों से काफी संख्या में लोग आए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में युवाओं की भीड़ भी देखने को मिली। जिले में प्रशांत किशोर ने लगभग 6 किलोमीटर तक पदयात्रा की।
प्रशांत किशोर ने मधेपुरा जिले के तुनियाही, खोपैती में बने कैंप से स्थानीय लोगों के साथ चर्चा करने के बाद पदयात्रा की शुरुआत किया। पदयात्रा मधेपुरा नगर परिषद के महावीर मंदिर चौक, कर्पूरी चौक, पानीटंकी चौक, आजाद टोला चौक, खेदन बाबा चौक होते हुए रात्रि विश्राम के लिए मधेपुरा कॉलेज के निकट प्राइवेट लैंड में बने जन सुराज कैंप पहुंची।
प्रशांत किशोर बीते 22 महीनों से बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं। 2 अक्टूबर 2022 को प्रशांत किशोर ने पश्चिमी चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से जन सुराज पदयात्रा की शुरुआत की थी। पश्चिम चंपारण से शुरू हुई पदयात्रा शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा से होते हुए मधेपुरा पहुंची है। आने वाले दिनों में प्रशांत किशोर जिले के सभी प्रखंडों में पदयात्रा के माध्यम से गांव-गांव जाएंगे और सही सोच रखने वाले लोगों को चुनकर समाज के सामूहिक प्रयास से बेहतर बिहार बनाने के लिए लोगों से चर्चा करे।
प्रशांत किशोर ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार में नेताओं ने आपको इतना गरीब बना दिया है कि न आप अपने बच्चों के शरीर के लिए कपड़ा खरीद पा रहे हैं न ही चप्पल। सरकार ने बीमार इंसान के लिए न अस्पताल बनवाया है न ही गरीब आदमी को आज पेट भर खाना मिल पा रहा है, मगर इन में से किसी भी बात की चिंता आप लोगों को नहीं है। आज आप जात और धर्म पर वोट दे रहे हैं। लालू यादव को देखिए 9वीं पास अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने में लगे हैं और आप जात पात में उलझे हैं तो ऐसे में आपके हालात कैसे सुधरेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.