July 11, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी उमेश कुमार है एक दबंग कर्मचारी अधिकारी।

1 min read

पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी उमेश कुमार है एक दबंग कर्मचारी एबं अधिकारी।

सूत्रों के अनुसार तीन सालों से अधिक सालों अधिक जमे रहने के कारण कर रहे है अपना मनमाना कार्य और सालों जमे रहने के कारण दबंगई बन बैठे है।

 

सबसे बड़ी बात यह है कि बिगत दो-तीन दिनों से पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी उमेश कुमार का न्यूज़ प्रकाशित किया जा रहा था तो बड़ा बाबू उमेश कुमार के द्वारा अलग-अलग नंबरो से फोन करवा कर प्रेसर दिलवा रहे है सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि हमारा न्यूज़ चलाना बंद नही करेंगे तो जान से हाथ धोना पड़ेगा इससे साफ साबित होता है कि पत्रकार पर सीधा निशाना साधा जा रहा है । जान से मारने की धमकी देने की प्रतीत होता है। इसिलए बड़ा बाबू एक दबंग अधिकारी है।

पटना:पटना नगर निगम पटना सिटी अंचल के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी उमेश कुमार एक दबंग अधिकारी है इनकी पहुँच एबं पहचान ऊपर तक यानी विभाग का आला अधिकारी तक है।सूत्रों के अनुसार से इनके बिना पटना सिटी अंचल में कोई कार्य नही होता कार्यपालक पदाधिकारी मुख दर्शक बनकर बन बैठे है।सारा कार्य पटना सिटी अंचल के प्रभारी प्रशाखा पदाधिकारी उमेश कुमार के इशारों पर होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.