July 8, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

हाजी अमानुल्लाह अंसारी व्यावहारिक एवं शिष्टाचारिक व्यक्ति थे / मौलाना अब्दुल अली 

हाजी अमानुल्लाह अंसारी व्यावहारिक एवं शिष्टाचारिक व्यक्ति थे / मौलाना अब्दुल अली

आदिल शाहपुरी
वैशाली चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत अबाबकरपुर अंसारी मोहल्ला निवासी स्वर्गीय हाजी अमानुल्लाह अंसारी का देहांत गत 40 दिन पिछे हो गया था जिनके लिए उनके पुत्र मोहम्मद नूर आलम ,मोहम्मद कमरे आलम ,मोहम्मद शम्स आलम, मोहम्मद सद्दाम , मुसमात हजजिन शाहजहां खातून ,बहू अनवरी बेगम इत्यादि भाई हबीबुल्लाह मुजीबुल्लाह , समीउल्लाह हफीजुल्लाह , मोहम्मद अब्बास , मोहम्मद इस्लाम , मोहम्मद आजाद ने सामूहिक रूप से उपस्थित होकर मगफिरत के लिए दोआइया मजलिस का आयोजन किया जिसमें कई मदरसा के पढ़ने वाले छात्र एवं मदरसा के मौलाना ने सामूहिक रूप से कुरान शरीफ , कुल , फातिहा के पश्चात मगफिरत के दोआ फ़रमाई इस अवसर पर मुख्य रूप से हजरत मौलाना अब्दुल अली नाजिम ए आला मदरसा तेगिया फैजुर रसूल महुआ , मुफ्ती मुस्तकीम साहब दारुल उलूम फैजाने रसूल तजपुरवा, मौलाना फहिमुल हक़ मदरसा तेगिया युसूफिया चांदपुर फतेह, मौलाना सबा साहब मदरसा गुलशने मदीना पचदही सामूहिक रूप से कहा कि हाजी अमानुल्लाह अंसारी साहब ईमानदार व्यावहारिक शिष्टाचारी व्यक्ति थे यही वजह रही कि इन्होंने हाई जैसी बाबर का दौलत से मालामाल हुए आठ भाइयों में सबसे बड़े होने के बावजूद इन्होंने अपने पूरी जिंदगी भर भाइयों को र भारी करते हुए कामयाब बनाया यह उनके करतबता का अमूल कार्य रहा है इस अवसर पर अतिरिक्त हाजी अहमद हुसैन , अब्दुल कलाम अंसारी , मोहम्मद तालिब अंसारी , कमरूज्जमा , अब्दुल सलाम , मोहम्मद निजाम , डॉक्टर मोहम्मद शाहिद , मौलाना नौशाद आलम , डॉक्टर जमाल अंसारी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.