July 8, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के लिए पत्रकारों ने लिया संकल्प ।

पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग के लिए पत्रकारों ने लिया संकल्प ।
रिपोर्ट नागेन्द्र कुमार/ सुधीर मालाकार
हाजीपुर ( वैशाली ) जिले के राजापाकार प्रखड मुख्यालय में अखंड पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के वैशाली इकाई की बैठक सम्पन्न हुआ। बैठक में गुरुदेव रवीन्द्र नाथ टैगोर के 82 वें पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया । बैठक में शामिल पत्रकारों ने पत्रकार सुरक्षा पर विशेष रूप चर्चा किया गया। इस अवसर पहुंचे सदस्यों ने गीतांजलि के रचनाकार नोबेल पुरस्कार विजेता गुरुदेव रविंद्रनाथ टैगोर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा उनके जीवन पर प्रकाश डाला। पुण्य तिथि के मौके पर पहुंचे पत्रकार साथियों ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र की जननी वैशाली है। वैशाली की धरती लोकतंत्र की भूमि हैं। लोकतंत्र का चौथा स्तंभ
आज उपेक्षा का शिकार हो चुका है। चौथे स्तंभ के लिए आजादी के 70 वर्ष के बाद भी उपेक्षा का शिकार बना है। कार्यपालिका न्यायपालिका, व्यवस्थापिका कानून बना है,लेकिन पत्रकार जो दिन रात जनता की हित के लिए कार्य करते हैं उनके हित, परिवार, बच्चें और सुरक्षा के लिए न ही केंद्र सरकार सोँच
रही है और नाहीं राज्य सरकार।
क्योंकि पत्रकारिता समवर्ती सूची में शामिल हैं फिर भी न केंद्र सरकार और न ही बिहार सरकार कोई पहल कर रही है। सभी पत्रकारों ने एक स्वर में राज्य एवं केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है।
वही सभी पत्रकारों ने विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर अगले वर्ष 2025 में साइकिल यात्रा वैशाली से निकलकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बिहार से दिल्ली तक पहुंचने का संकल्प लिया गया। दिल्ली पहुंचकर जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग की जाएगी। इस मौके पर अखंड पत्रकार वेलफेयर संगठन के वैशाली जिला अध्यक्ष कालेश्वर कुमार, प्रमंडलीय उपाध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार संतोष वर्मा, नवीन कुमार, शिव कुमार राय, नागेंद्र राय, आशुतोष आनंद, सुबोध पटेल, ऋतुराज, धर्मपाल पटेल, विजेंद्र कुमार, प्रेम कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.