July 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

पत्रकार द्वारा संचालित पशु संरक्षण केन्द्र पर असामाजिक तत्वों का कहर ।

1 min read

पत्रकार द्वारा संचालित पशु संरक्षण केन्द्र पर असामाजिक तत्वों का कहर ।
सोनपुर प्रखंड श्रेत्र के शिकारपुर पंचायत में श्री निरंजनी पंचायती अखाड़ा शिकारपुर के महंत दिगम्बर सदानंद भारती द्वारा दी गई भूमि पर पिछले कई माह से गाय की बछड़ा का पालन-पोषण की जा रही है। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रंगदारी की मांग करते हुए पत्रकार एस.पी.सिंह सहित बछड़ा को भी तंग-परेशान कर रहा है। पिछले दिनों नट परिवार में बेटी की शिरोमणि समारोह में जमकर जलशा का आयोजन किया तथा सरकार द्वारा प्रतिबंधित पेयजल और मांस-मदिरा का उपयोग किया तथा यह कार्यक्रम अर्धनिर्मित बछड़ा हेतु गौशाला की स्थान पर जबरन कब्जा कर किया तथा एक बनाई गई तथा एक नवनिर्मित तिरपाल को चुरा ली । एक बिजली का 15 वाट का बोल्व भी लेलिया जिसकी लगभग कुल कीमत 3215/- तीन हजार दो सौ पन्द्रह रुपये में खर्च हुआ है । तथा बांस तक उठा लिया है । एसपी सिंह द्वारा विरोध करने पर नट परिवार कहता है कि हमलोग लूट-पाट और कसाई काम में विश्वास रखते हैं और जो करते हैं देखते जाईए, विरोध करने पर बछड़ा और आपको भी जान गंवानी पड़ेगी। अगर प्रार्याप्त सुरक्षा नहीं मिली तो इन लोगो द्वारा किसी समय अप्रिय घटना की जा सकती है।
संचालित पशु संरक्षण केन्द्र में अभी वर्तमान में आठ बछड़ा का पालन-पोषण किया जा रहा तथा इसके सहयोगी जमनी बैजलपुर धर्मदेव सिंह, नवडीहा राहुल कुमार सिंह, पशु चिकित्सक डॉ विजय कुमार मंडल, सोनपुर मुन्ना सिंह, पहलेजा थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम, टुनटुन कुमार, श्वेता कुमारी, संतोष कुमार अन्य के द्वारा सहयोग से इन बछड़ों की पालन पोषण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.