July 4, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

सरवाइवर बच्चों में हिम्मत बड़ी अधिकारी से बात करने की यह बहुत अच्छी पहल है शिक्षा विभाग की.

1 min read

सरवाइवर बच्चों में हिम्मत बड़ी अधिकारी से बात करने की यह बहुत अच्छी पहल है शिक्षा विभाग की.

जिला मुजफ्फरपुर के 20 बाल श्रमिक बच्चे जो की अन्य जगहों से रेस्क्यू हुए कोलकाता,जयपुर, लोकल स्तर पर भी रेस्क्यू कर बच्चों को उनके घर तक पहुंचाया गया. सभी बच्चे समग्र शिक्षा एवं विकास संस्थान के सहयोग से शिक्षा से जोड़ा गया और बच्चे को उनके अधिकार की जानकारी दी गई जिसने मोहम्मद अकबर, मोहम्मद मिराज,मोहम्मद सलमान, मोहम्मद साहिल,निखिल कुमार,गौरव कुमार,मनोहर कुमार, अभिजीत कुमार, पवन कुमार, निखिल कुमार, कृष्ण कुमार, सौरभ कुमार ऐसे अन्य और भी बच्चे हैं सभी एकता सरवाइवर ग्रुप से जुड़कर समाज में निशुल्क शिक्षा दान दिए, 20 ड्रॉप आउट,अनामांकित बच्चों को स्कूल में नामांकन करवाए, बाल विवाह को रोका गया बच्चों के समूह के द्वारा, हो रहे बाल तस्करी को सूचना मिलते तुरंत रोका गया. इसी संदर्भ में आज बच्चे कांटी ब्लॉक के BEO सर से मिलकर अपनी समस्या को रखें स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के मीटिंग में शामिल होने के लिए बच्चों के अधिकार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर्स द्वारा स्कूल में फोन कर आदेश दिया गया और लेटर निकल गया कि बच्चों को हर मीटिंग में शामिल होने देना चाहिए. जहां बच्चों के अधिकार, सहभागिता के अधिकार की रक्षा हुई. जिससे बच्चों के अंदर डर की भावना खत्म हुई और सरवाइवर बच्चों में हिम्मत बड़ी अधिकारी से बात करने की यह बहुत अच्छी पहल है शिक्षा विभाग की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.