जिला पदाधिकारी ने की समाहरणालय के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
1 min read
जिला पदाधिकारी ने की समाहरणालय के सभी कार्यालयों का औचक निरीक्षण
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर, ।जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा ने आज वैशाली समाहरणालय,हाजीपुर के सभी कार्यालयों एवं प्रशाखा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला अभिलेखागार शाखा, नीलाम पत्र प्रशाखा, राजस्व प्रशाखा, स्थापना शाखा, विधि प्रशाखा, जिला पंचायत राज कार्यालय, नजारत प्रशाखा, जिला आपूर्ति कार्यालय , जिला विकास शाखा, सामान्य शाखा ,जन शिकायत शाखा,सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला निर्वाचन कोषांग, दिव्यांग जन कोषांग आदि का निरीक्षण किया।
उन्होंने सभी पदाधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वे संचिकाओ को व्यवस्थित ढंग से संधारण करें तथा अपने-अपने कार्यालय में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित रखें।
उन्होंने सभी कर्मियों को निर्देश दिया कि जिनका स्थानांतरण हो गया है, वे आज ही अपने स्थानांतरित स्थान पर योगदान देना सुनिश्चित करें।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में अनावश्यक भीड़ नहीं लगे। अगर किसी आमजन को उसे कार्यालय के बारे में कोई जानकारी लेना हो वे कार्यालय के प्रभारी पदाधिकारी से मिलकर जानकारी ले सकते हैं।
निरीक्षण के समय साथ में एडीएम बिनोद कुमार सिंह,
ओएसडी श्री अमन तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।