सभी पदाधिकारी जन शिकायत के लंबित मामलों को एक सप्ताह में निष्पादित करें : डीएम

सभी पदाधिकारी जन शिकायत के लंबित मामलों को एक सप्ताह में निष्पादित करें : डीएम
रिपोर्ट प्रभंजन कुमार
हाजीपुर, जिला पदाधिकारी श्री यशपाल मीणा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में मुख्यमंत्री जनता दरबार, सीएम डैशबोर्ड, सी.पी.ग्राम (पीएम पोर्टल), जिला पदाधिकारी का आम लोगों से साक्षात्कार कार्यक्रम एवं जन शिकायत से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक हुई। समीक्षा के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लंबित आवेदनों अविलंब अनुपालन प्रतिवेदन भेजा जाए। सभी पदाधिकारी अपनी देखरेख में लंबित मामलों का निष्पादन सुनिश्चित करें तथा एक सप्ताह के अंदर अनुपालन प्रतिवेदन भेजें।
बैठक में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी श्री विशाल के साथ कई पदाधिकारी मौजूद थे।