चिकित्सकों को समाज में भगवान का दर्जा दिया है :- डॉ० नीला सिंह
1 min read
चिकित्सकों को समाज में भगवान का दर्जा दिया है :- डॉ० नीला सिंह
छपरा:– चिकित्सा को नोबल पेशे के रूप में जाना जाता है और चिकित्सकों को समाज में भगवान का दर्जा दिया गया है।चिकित्सकों को हमारे समाज का सुपरहीरो भी कहा जाता है उक्त बातें डॉक्टर्स डे के अवसर पर सारण नर्सिंग होम में डॉक्टर नीला सिंह ने कहा।डॉ० नीला ने कहा कि कोरोना महामारी से लेकर किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य संकट में डॉक्टर्स समाज के लिए ढाल बनकर खड़े रहे हैं।
रेड क्रॉस सोसाइटी सारण के युवा इकाई के सदस्यों ने सारण नर्सिंग होम में पहुंच डॉ० नीला सिंह को डॉक्टर डे के अवसर पे बधाई दी।रेड क्रॉस सदस्य अमन ने बताया कि शहर में डॉ० नीला सिंह सही मायने में डॉक्टर के रूप में ईश्वर का रूप है। गरीब से गरीब इंसान भी आसानी से इनसे बेहतर चिकित्सा सलाह ले सकता। डॉ० नीला रेड क्रॉस सोसाइटी सहित शहर के अन्य समाजिक संगठन में जुड़के समाज सेवा में अपनी अहम भुमिका निभाती है।