July 1, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

चैनपुर उर्दू म० वि० के शिक्षक अफजलुर्रहमान हुए सेवानिवृत्त

चैनपुर उर्दू म० वि० के शिक्षक अफजलुर्रहमान हुए सेवानिवृत्त

कर्तव्य निष्ठ स्वच्छ आचरण और मधुर भाषी शिक्षक हैं अफजलुर्रहमान/ संजय कुमार

नसीम रब्बानी
आदिल शाहपुरी
वैशाली चेहरा कलां प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय चैनपुर के शिक्षक श्री अफजालूर रहमान अपने कार्य से गत दिनों सेवानिवृत हो गए इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका बहानों ने विदाई समारोह का आयोजन किया जिसमें चेहरा कलां प्रखंड के कई विद्यालय के शिक्षक उपस्थित हुए जिन में बहवलपुर विद्यालय के संजय कुमार , छौराही विद्यालय के मुकेश कुमार , जलालपुर उर्दू मध्य विद्यालय के संतोष कुमार , रुखसाना शहनाज , फरहत परवीन, इस्मत परवीन , सेहान मध्य विद्यालय के जय नारायण पासवान , शाहपुर खुर्द मध्य विद्यालय के सुनील कुमार , नवसृजित प्राथमिक विद्यालय महमदपुर सेहान के शिक्षक श्री अमीरुल हक , एजाज अहमद आदिल समेत कई अन्य विधालय के शिक्षक उपस्थित थे इन्होंने ने सामूहिक रूप से कहा कि श्री अफजालूर रहमान कर्तव्य निष्ठ स्वच्छ आचरण एवं मधुर भाषी शिक्षक रहे हैं हम लोगों को शिक्षण कार्य में कहीं ना कहीं मुलाकात होती रहती रही है कभी भी इन्होंने किसी बात पर नाराजगी जाहिर नहीं की इन्होंने अपने विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक भी रहे अच्छे कार्य एवं सौहार्दपूर्ण आपसी भाईचारे से प्रखंड में जाने और पहचाने गए हैं और इनका व्यवहार हम सब को याद दिलाती रहे गी साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहम्मद इस्लाम सहायक शिक्षक मोहम्मद इरशाद आलम , मोहम्मद फिरोज आलम ने कहा कि अफ़ज़लूर रहमान साहब हम सबों के बीच शिक्षक के साथ एक बड़े भाई के रूप में रहे हैं विधालय से लेकर घर तक भाईचारे का मिसाल पेश किए साथ ही इन्होंने विद्यालय में शिक्षण शैली को रुचि रुप करने में विधालय में भी अहम भूमिका निभाई इन्होंने ने हम सब को पुस्तक शिक्ष क्षण के साथ छात्र एवं छात्राओं में स्वच्छ आचरण एवं न्यायिक शिक्षण शैली पर अग्रसर करने में तत्पर रहते प्रधान शिक्षक होने पर भी वर्ग में उपस्थित होकर छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाने में तल्लीन रहते और कागज़ी कामों को बाद में पुरा करते इन्होंने ने यह भी कहा कि समय सबको एक दिन अपने परिवार से जुदा कर देता है आज अफजालूर रहमान विदा हो रहे हैं कल हम सब भी विदा हो जाएं गे लेकिन हमारा स्वच्छ आचरण और हमारा मधुर व्यवहार कभी भी विदा नहीं होगा इस लिए कार्य से ज्यादा अपने आप को कर्तव्य निष्ठ होना चाहिए ताकि समाज हमें कभी भुला न सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.