June 30, 2024

NR INDIA NEWS

News for all

गढ़हरा, बरौनी में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय स्तर का कब-बुलबुल महोत्सव का आयोजन

1 min read

 

गढ़हरा, बरौनी में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय स्तर का कब-बुलबुल महोत्सव का आयोजन

महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश द्वारा विजेता बच्चों एवं टीम को किया गया सम्मानित

हाजीपुर: 30.06.2024

भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के पूर्व मध्य रेल राज्य एवं सोनपुर तथा गढ़हरा जिला द्वारा पूर्व मध्य रेल इंटर कॉलेज गढ़हरा, बरौनी के विरेन्द्र शर्मा स्काउट पार्क में दिनांक 26.06.2024 से भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय स्तर का कब-बुलबल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस महोत्सव में राजस्थान, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, झारखंड, बिहार राज्यों सहित पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर रेलवे तथा पूर्व मध्य रेलवे के करीब 150 कब-बुलबुल, उनके लीडर्स एवं अधिकारियों ने भाग लिया । इस महोत्सव में भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के राष्ट्रीय मुख्यालय के उप निदेशक श्रीमती सुरेखा श्रीवास्तव एवं उनकी टीम शामिल थीं । इस महोत्सव में बच्चों के मानसिक एवं बौद्धिक विकास से संबंधित उनके बीच कई तरह की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिता का ओवर ऑल प्रथम स्थान पूर्व मध्य रेल को, द्वितीय स्थान पूर्व रेलवे को तथा तीसरा स्थान तामिलनाडु की टीम को प्राप्त हुआ जबकि ओवर ऑल चैम्पियन का खिताब राजस्थान को प्राप्त हुआ।

इसी कड़ी में महोत्सव के अंतिम दिन 29.06.2024 को महाशिविराग्नी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश तथा विशिष्ट अतिथि अध्यक्षा, पूर्व मध्य रेल महिला कल्याण संगठन श्रीमती मीनाक्षी शर्मा के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर महाशिविराग्नी कार्यक्रम प्रारंभ किया गया । इस अवसर पर प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद एवं मंडल रेल प्रबंधक, सोनपुर श्री विवेक भूषण सूद सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे । इसके उपरांत कब-बुलबुल द्वारा शिविराग्नी गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति दी गयी ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक श्री तरूण प्रकाश ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों का मानसिक, बौद्धिक, मनोवैज्ञानिक तथा कलात्मक दृष्टिकोण से विकास होता है और वे हमारे परिवार, समाज, देश एवं विश्व को समृद्ध करने में अपनी भूमिका निभाते हैं। इस महोत्सव में जो बच्चे आए हैं उनकी उम्र करीब 05-10 वर्ष है । ये बच्चे अपने माता-पिता से इतनी दूर आकर यहां सामूहिक रूप से विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए हैं । स्काउट्स एंड गाइड्स के उद्देश्यों को पूरा करने के प्रति इन बच्चों का समर्पण बहुत ही सराहनीय है। महाप्रबंधक महोदय ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि कार्यक्रम काफी मनोरंजक एवं उत्साह से परिपूर्ण थे । महाप्रबंधक महोदय द्वारा महोत्सव में शामिल बच्चों को अवार्ड एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित भी किया गया ।

मुख्य राज्य आयुक्त-सह-प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक श्री शिव कुमार प्रसाद ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के कब-बुलबुल महोत्सव के आयोजन किये जाने पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कैंप में शामिल सभी बच्चोें को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं ।

(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.