अपहृत नाबालिग लड़की इनायत नगर गांव से बरामद।
अपहृत नाबालिग लड़की इनायत नगर गांव से बरामद।
मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना के बछुमन गांव से अपहृत नाबालिग लड़की को थाना क्षेत्र के इनायतनगर गांव से बुधवार की संध्या बरामद कर लिया गया है.
बताया गया है कि लड़की के पिता ने कुढ़नी थाना में कांड संख्या 145/2024 दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी भाभो विमला देवी ने ही उसके पुत्री को देह व्यापार करने हेतु अपहरण कर लिया है.
अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार एवं अंजली ने दोनों को पकड़ लिया. एसआई अंजली ने बताई की युवती को मजफ्फरपुर न्यायालय में व्यान के लिये प्रस्तुत किया जायेगा.