महुआ में चार दिवसीय जन सुराज वॉलीबॉल डे नाइट टूर्नामेंट का हुआ शुभ उद्घाटन
1 min readमहुआ में चार दिवसीय जन सुराज वॉलीबॉल डे नाइट टूर्नामेंट का हुआ शुभ उद्घाटन।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार
। महुआ (वैशाली) जन सुराज के तत्वाधान में चार दिवसीय डे नाइट जन सुराज वॉलीबॉल टूर्नामेंट का महुआ स्थित वैशाली उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में विधिवत उद्घाटन हुआ। टूर्नामेंट का उद्घाटन जिला अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, सभापति लालदेव कुशवाहा, संरक्षक चंद्र देव सिंह ,राम नारायण सिंह ,उपाध्यक्ष धनंजय सिंह, महुआ अनुमंडल अध्यक्ष अरशद हुसैन ,युवा अध्यक्ष कमल पाशा, महासचिव राजदेव ठाकुर, जिला अभियान समिति अध्यक्ष अमर पटेल, श्वेता पांडे ,पातेपुर प्रखंड महिला अध्यक्ष संजू देवी, पिंकी विप्लवी ,कृष्णा सोनी, कार्यालय प्रभारी अरुण बैठा, मुख्य प्रवक्ता प्रोफेसर विनय पासवान ,जिला प्रवक्ता सुधीर मालाकार ने संयुक्त रूप से किया । 24 से 27 जून तक चलने वाले चार दिवसीय डे नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट में जिले के 30 टीम भाग ले रही है। जिसमें प्रथम दिन 12 टीमों ने अपना-अपना भाग आजमाया, जिसमें 6 टीमों को क्वालीफाई किया। कार्यक्रम संयोजक धनंजय सिंह ने बताया कि यह टूर्नामेंट जिला स्तरीय है, जिसमें विजेता टीम को₹5000 उपविजेता टीम को ढाई हजार रुपए नगर पुरस्कार स्वरूप दिए जाएंगे । भाग लेने वाले तमाम खिलाड़ियों को वॉलीबॉल, नेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर हौसला को बढ़ाने का कार्य किया गया। चल है टूर्नामेंट में जानकारी के अभाव में दशकों में उत्साह कम देखा गया।