87 वीं जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा ।
87 वीं जयंती पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्रा ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार।
पटना ! मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के बैनर तले बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जगन्नाथ मिश्र की 87 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया ।जयंती समारोह की अध्यक्षता कुंदन कुमार तथा संचालन आशुतोष कुमार तिवारी ने की ।इस मौके पर सर्वप्रथम डॉ मिश्रा की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।समारोह में मुख्य अतिथि लोकेश कुमार झा डीपीआरओ पटना ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। मानवाधिकार के प्रति डॉ मिश्रा के किए गए अमूल्य योगदान को लोगों ने याद कर उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया ।कार्यक्रम में रंजीत कुमार झा ,आशुतोष कुमार तिवारी, विभाष राय, संजय कुमार ,रौनी बरनार्ड ,विनय कुमार पटेल ,राम सुबल सिंह ,सुरेश कुमार ,सत्येंद्र कुमार ,राजेश कुमार, साहेब आलम ,सुनील कुमार चौधरी सहित अन्य गण्यमान लोग उपस्थित थे।