बाल संसद की टीम शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ सुबह-सुबह टोला भ्रमण पर निकली।
1 min read
प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लोदीपुर गोरौल पर बाल संसद की टीम शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ सुबह-सुबह टोला भ्रमण पर निकली।
टोला भ्रमण के दौरान अभिभावकों और ग्रामीणों से मिलकर बाल संसद के सदस्यों ने बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का अनुरोध किया ।
वहीं जिन बच्चों का नामांकन अभी तक विद्यालय में नहीं हुआ है उनका नामांकन करवाने का भी अनुरोध किया ।विद्यालय के वैसे बच्चे जो अभी तक अपना आधार कार्ड और बैंक खाता संख्या विद्यालय को प्राप्त नहीं करवाए हैं उनके अभिभावकों से मिलकर शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने आधार कार्ड और बैंक खाता विद्यालय को उपलब्ध करवाने का निवेदन किया ।शिक्षक ने अभिभावकों को बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बच्चों से संबंधित आवश्यक जानकारी को ई शिक्षाकोष पोर्टल पर एंट्री की जा रही है ।जिसके लिए सभी बच्चों का आधार एवं बैंक खाता विद्यालय के पास होना बहुत जरूरी है। विद्यालय के बच्चों की टीम वर्ग 4 में पढ़ रहे छात्र दिवाली मांझी जी के घर भी पहुंची। दिवाली मांझी की कुछ दिनों से विद्यालय नहीं जा रहा था। उसकी मां भी इसको लेकर परेशान थी। उसी समय बच्चों ने दिवाली मांझी को विद्यालय के लिए तैयार करवाया एवं अपने साथ ले लिया। भ्रमण के दौरान कुछ अभिभावकों ने अपने-अपने बच्चों की बदमाशियां की शिकायत भी शिक्षक से की। जैसे दिनभर खेलता रहता है, पढ़ना नहीं है ,बात नही मानता है ।तो वहीं अनेक अभिभावकों ने बच्चों में हो रहे सुधार को लेकर विद्यालय के कार्य की सराहना भी की।शिक्षक धर्मेंद्र ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चो को प्रतिदिन विद्यालय भेजने का अपील किया एवम बताया कि सरकार की ओर से सभी बच्चो के लिए एफ एल एन किट उपलब्ध करवाया जा रहा है ।जिसमे सभी बच्चो को पढ़ने लिखने की सामग्रियों के साथ में पेंटिंग वगेरह का भी किट रहेगा ।साथ ही विद्यालय पर उपलब्ध एफ एल एन किट की मदद से बच्चो को सरल तरीके गणित और भाषा सिखाने का भी प्रयास किया जा रहा है ।जबकि पढ़ने लिखने में कमजोर बच्चों को अलग से मिशन दक्ष कार्यक्रम के तहत पढ़ना लिखना सिखाया जा रहा है। विश्व योग दिवस के अवसर पर सुबह-सुबह टोला भ्रमण पर निकले बच्चों ने पैदल चलने के खूबियों को भी जाना।भ्रमण टीम में शिक्षक धर्मेंद्र कुमार के साथ बाल सांसद की प्रधानमंत्री काजल कुमारी के अलावा स्नेहा, मानसी, श्वेता, अर्पण ,सुजीत, दीपक, आरुष, गौरव, सत्यम, रिशु, खुशबू, निरेका, अनामिका, पल्लवी, अभिराज, मौसम सहित अन्य बच्चे शामिल थे।