अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं सीतामढ़ी प्रभारी मंत्री, माननीय जमा खान साहब अंजानपीर चौक पर जोरदार स्वागत की गई
रिपोर्ट नसीम रब्बानी। वैशाली हाजीपुर । अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं सीतामढ़ी प्रभारी मंत्री, माननीय जमा खान साहब अंजानपीर चौक पर जोरदार स्वागत की गई ।माननीय मंत्री जी का प्रोग्राम सीतामढ़ी जाने के क्रम में उनके चाहने वालों और समर्थकों ने स्वागत किया। जनाब जमा खान साहब ने कहा कि अल्पसंख्यक को बिहार के मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी, बहुत सारे योजनाएं लाए हैं ,और उस पर काम भी लगातार चल रही है ।वर्तमान में उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा इस बार बी पी एस सी के एग्जाम में, 80 लड़के लड़कियों ने अल्पसंख्यक समुदाय से पास किया, और दरोगा बहाली में भी 110 लड़के लड़कियां ने परीक्षा में सफल हुए ।जिसमें हज कमेटी के मैनेजमेंट और शिक्षकों का अहम योगदान रहा। साथ में बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी ने अल्पसंख्यकों के लिए बहुत बड़ा काम किया है । इसलिए माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी अशोक चौधरी जी को मैं तहे दिल से बधाई देना चाहूंगा। स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से खान कॉलोनी के असद खान साहब, अशफाक अहमद, सरवर खान, बबलू खान ,शहबाज सिद्दीकी, मोहम्मद जमशेद, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद अरमान, सैफुद्दीन खान, और ढेर सारे उनके समर्थकों ने स्वागत की। और धन्यवाद दिया। माननीय मंत्री जमा खान साहब का जो खान कॉलोनी में आए और यहां के समस्याओं पर माननीय प्रभारी मंत्री वैशाली से बात करके सीता चौक से, मदरसा चौक तक का रोड और नाले का जल्द काम शुरू होगा यह उन्होंने आश्वासन दिया ।