दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित ,वैशाली के लाल इरफान जामियावाला , कलाकारों ने दी बधाई ।
दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित, वैशाली के लाल इरफान जामियावाला , कलाकारों ने दी बधाई ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली !हाजीपुर, जिले के महुआ प्रखंड अंतर्गत सिंघाड़ा गांव की माटी में उपजे नूतन कलाकार, वरिष्ठ लेखक ,निर्देशक एवं समाज सेवक इरफान जामिया वाला को हिंदी फिल्म जगत की सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह पुरस्कार सिनेमा जगत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कलाकारों को दिया जाता है ।यह महुआ सहित वैशाली ,बिहार के लिए गौरव की बात है कि हमारे बीच के गांव से निकला हुआ कलाकार माया नगरी मुंबई में अपनी कलात्मक पहचान के रूप में फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड का भागीदार बना । सामाजिक, राजनीतिक एवं कला जगत से जुड़े कलाकारों ने बधाइयां दी है । इरफान जामियावाला ने पत्रकारों से अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि मैं कलात्मक और समाज सेवा की यात्रा जो सिंघाड़ा, महुआ, वैशाली से शुरू किया था ,आज मुंबई नगरी में फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़ा अवार्ड दादा साहब फाल्के मिलने पर मिला ।ज़िंदगी में अवार्ड तो बहुत मिला, इन 30 सालों में आंगिन्त छोटे बड़े अवार्ड मिला पर आज बॉलीवुड का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवार्ड दादा साहब फाल्के सीने आर्टिस्ट एण्ड टेकनीशियन अवार्ड से नवाज़ा गया ।बेस्ट कलात्मक लेखक, निर्देशक व समाज सेवक के रूप में दिया गया, दादा साहब फाल्के अवार्ड सबसे सम्मानित अवार्ड है। मेरे 30 साल के अथक मेहनत कलात्मक सोच और कला के प्रति मेरा प्यार देखकर मुझे इस सम्मान से नवाज़ा गया उसके लिए संस्था के सभी मेंबर व जुड़ी को तहे दिल से शुक्रिया, मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष सुनील जी और आयोजक सुरजीत जी को भी बहुत बहुत धन्यवाद करता हूँ। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित होने पर इरफान जामियावाला को मीडिया जगत की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई।