लाडली बेटी फरहीन ने बाप का सीना चौड़ा किया। दरोगा बन कर अपने पिता का मान सम्मान बढ़ाया। हज भवन स्थित कोचिंग संस्थान का सहयोग मिला।
लाडली बेटी फरहीन ने बाप का सीना चौड़ा किया।
दरोगा बन कर अपने पिता का मान सम्मान बढ़ाया।
हज भवन स्थित कोचिंग संस्थान का सहयोग मिला।
बिहार पुलिस में अपने सेवा काल के दौरान मोहम्मद सलाउद्दीन सब इंस्पेक्टर काफी सक्रिय रहे और इमानदारी पूर्वक बखूबी अपनी ड्यूटी का निर्वाहन किया घर में अपने बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया यही कारण है कि उनके घर में अमन चैन कायम है और उनका परिवार हमेशा लगातार विकास करते दिख रहा है।
सनोवर खान / मनोज कुमार सिंह
पटना /सिवान :आपने सुना होगा की इमानदारी और मेहनत के बदौलत इंसान कुछ भी हासिल कर सकता है ऐसा ही हुआ सिवान जिले के पिता बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर मोहम्मद सलाहउद्दीन लक्ष्मी पुर क्षेत्र के इस्लामिया नगर निवासी के पुत्री फरहीन डीएसपी बनना चाहती है और वह आगे इसके लिए तैयारी भी करती रहेगी। शुरू से पढ़ाई में अव्वल मेहनती फरहीन बताती है कि माता पिता और परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग के कारण मैं इस मुकाम पर पहुंची हूं जहां से मेरा करियर शुरू होगा और मैं पूरी ईमानदारी और लगन के साथ अपने क्षेत्र में कार्य करूंगी साथ ही लोगों को न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगी विशेष कर समाज के उपेक्षित महिलाओं को मदद के लिए हमेशा अपने आप को नियम के मुताबिक कार्य करूंगी।
फरहीन खानम का अभी तैयारी चलती रहेगी जब तक कि वह डीएसपी नहीं बन जाती है।