हाजीपुर में चिराग पासवान के केंद्रीय मंत्री बनने पर जश्न का माहौल ।
1 min readहाजीपुर में चिराग पासवान के केंद्रीय मंत्री बनने पर जश्न का माहौल ।
रिपोर्ट सुधीर मालाकार ।
वैशाली! हाजीपुर, लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से नवनिर्वाचित सांसद लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री की शपथ महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिलाई और इधर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र में जश्न का माहौल बन गया। हाजीपुर स्थित स्व. रामविलास पासवान के आदम कद प्रतिमा के पास समर्थकों ने जोर-जोर से नारे लगाए ।धरती गूंजे आसमान, रामविलास पासवान ।चिराग पासवान जिंदाबाद ,रामविलास पासवान अमर रहे के गगन भेदी नारे गूंजेते रहे ।जिले के विभिन्न हिस्सों में उनके समर्थकों द्वारा जगह-जगह मिठाइयां बांटी गई, पटाखे छोड़े गए। चिराग पासवान के समर्थक ही नहीं पूरे बिहारवासी पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं। युवा पीढ़ी के तुर्क नेता हैं ,बिहार के लिए क्या कुछ कर पाते हैं ,यह तो आने वाले दिनों में ही पता चल सकेगा।