नेपाल के काठमांडू में 1-2 जून को हुये अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन
1 min readनेपाल के काठमांडू में 1-2 जून को हुये अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन में बिहार से बज्जिका के संदेश वाहन बने मानवाधिकार के वरिष्ठ पत्रकार शशि भूषण
लोकतंत्र की जननी वैशाली से मातृभाषा बज्जिका संवर्धन के लिए बुलंद की आवाज
———————————————–
*सार्क देशों के भारत, नेपाल,भूटान और बांग्लादेश देशों से पहुँचे लगभग 100 प्रतिनिधियों के दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के पहले दिन का उद्घाटन नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी एवं दूसरे दिन का उद्घाटन नेपाल के वर्तमान उपमुख्यमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने किया।*
सार्क जर्नलिस्ट फोरम और नेपाल फॉर्म फॉर नेवर जर्नलिस्ट के संयुक्त तत्वावधान में नेपाल के काठमांडू में आयोजित हुए दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मेलन में सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर बिहार की बहुत ही महत्वपूर्ण भागीदारी रही।सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर बिहार के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने कहा कि मातृभाषा से लोकतंत्र मजबूत होता है। उन्होंने यह भी कहा कि लोकतंत्र की जननी वैशाली से मुझे काठमांडू में हुये अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा पत्रकार सम्मेलन में बज्जिका पर अपनी बात रखने का अवसर मिलेगा।इस सम्मेलन में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अंग्रेजी और हिंदी के अलावा पहली बार अपनी बात अपनी मातृभाषा बज्जिका के लिए भारत, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश के पत्रकार मित्रों को जानकारी दे उन्हें गणतंत्र की प्रथम जननी वैशाली की मातृभाषा के बारे में सारगर्भित बाते बता पाये,
ये हमारे लिए खुशी की बात थी। इसके लिए हम बज्जिका भाषियों को भी गर्व महसूस करनी चाहिए क्योंकि मानव के जीवन में माँ,मातृभूमि एवं मातृभाषा से बढ़ कर कुछ नहीं होता। सम्मेलन में सार्क देशों के इंडियन, नेपाल, भूटान एवं बांग्लादेश के पत्रकार प्रतिनिधि के रूप सैकड़ों पत्रकार भाग लिये। सार्क देशों के इस अन्तर्राष्ट्रीय मातृभाषा सम्मेलन के पहले दिन का उद्घाटन नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी एवं दूसरे दिन का उद्घाटन नेपाल के वर्तमान उपमुख्यमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ ने किया।
इस प्रथम दिन के उद्घाटन सत्र मे नेपाल के पूर्व राष्ट्रपति विधादेवी भंडारी के साथ मानवाधिकार के संस्कृति वाहन मानवाधिकार टुडे के सम्पादक एवं सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर बिहार के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार जी को भी मंच पर जगह दे आयोजकों ने बज्जिका भाषियों को सार्क देशों के बीच सम्मान देने का काम किया है।
इस सम्मेलन में बिहार से प्रतिनिधि मंडल प्रमुख सार्क जर्नलिस्ट फोरम इंडिया चैप्टर बिहार के अध्यक्ष एवं मानवाधिकार टुडे के सम्पादक शशि भूषण कुमार एवं अन्य प्रतिनिधि मंडल सदस्यों ने पूर्व राष्ट्रपति विधा देवी भंडारी एवं वर्तमान उप प्रधानमंत्री नारायण काजी श्रेष्ठ जी को “टोकन ऑफ लभ एंड पीस” दे कर सम्मानित किया। आयोजक ने ग्रुप पैनल डिस्कसन सत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका के लिए मोमेंटो एवं प्रमाणपत्र दे कर शशि भूषण कुमार जी को सम्मानित किया है। बिहार की ओर से मानवाधिकार टुडे के आदिल परवेज, पत्रकार राजेश कुमार एवं धर्मेंद्र जी इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के हिस्सा बने।