डेटा विश्लेषण के लिए एक कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ
1 min read
डेटा विश्लेषण के लिए एक कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ
हाजीपुर -03.06.2024
आज दिनांक 03.06.2024 पूर्व मध्य रेलवे के सांख्यिकी विभाग,हाजीपुर में प्रधान वित्तीय सलाहकार श्रीमती छवि झा की उपस्थित में डेटा विश्लेषण के लिए एक कंप्यूटर सेंटर का शुभारंभ किया गया। इस सेंटर का उपयोग पूर्व मध्य रेलवे के विभिन्न मंडलो, स्टेशनों, साइडिंग, लोडिंग प्वाइंट, इंजन लॉबी और इंजन शेड से उत्पन्न आंकड़ों का विश्लेषण करने के लिए किया जायेगा । इस मौके पर लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी गण तथा उप सांख्यिकी एवं विश्लेषण अधिकारी श्री शील आशीष भी मौजूद थे ।
बुकिंग प्वाइंट, पार्सल और गुड्स शेड, टीटीई और सीआईटी कार्यालय, स्टेशन यात्रियों की मूल संख्या एवं आय के आवधिक और मासिक डेटा, कोचिंग एवं माल ढुलाई से आय के आंकड़ों का उपयोग नीतिगत मामलों में निर्णय लेने के लिए उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किए जाने वाले सांख्यिकी विवरणों की तैयारी के लिए किया जाएगा।
इस कंप्यूटर सेंटर के चालू हो जाने से विभिन्न लॉबी और शेडों के साथ-साथ ईंधन भरने वाले बिंदुओं से इंजन प्रदर्शन डेटा सीधे सांख्यिकीय संगठन को प्राप्त होगा। इससे मानव संसाधन, कागजी कार्य एवं समय की बचत होगी ।
भारतीय रेलवे जैसे बड़े उपक्रम में उचित प्रबंधकीय नियंत्रण रखने और नीति निर्माण के लिए सांख्यिकी का बहुत महत्व है। जब करोड़ों रुपये से जुड़े और लाखों लोगों को प्रभावित करने वाले बड़े निर्णय लेने हों तो सांख्यिकी डाटा का समय पर उपलब्धता अत्यंत महत्वपूर्ण है। रेलवे को बहुत कुशलतापूर्वक और किफायती ढंग से चलाना आवश्यक है। उत्पादन को अधिकतम करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का गहनता और विवेकपूर्ण ढंग से उपयोग करना और बिक्री को बढ़ावा देने के लिए उचित विपणन सुविधाओं को अपनाना और साथ ही खर्चों और बर्बादी को कम करना भी आवश्यक है। उपरोक्त तथ्यों की जानकारी सांख्यिकी की सहायता से सुविधाजनक रूप से प्राप्त किया जा सकता है। सांख्यिकी रेलवे पर आर्थिक प्रवृत्ति के अध्ययन की सुविधा प्रदान करती है और रेलवे को अपनी संपत्ति का उचित उपयोग करने में सक्षम बनाती है।
सटीक सांख्यिकीय डाटा परिचालन और प्रशासनिक योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने एवं विभिन्न समस्याओं के समाधान में मदद करते हैं। यह रेलवे डेटा के पूर्ण डिजिटलीकरण और स्रोत बिंदुओं से सीधे पूर्व मध्य रेलवे के सांख्यिकीय संगठन तक इलेक्ट्रॉनिक प्रवाह की दिशा में एक और प्रयास है।
(सरस्वती चन्द्र)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी