चेहरा कलां के शिक्षक शिक्षिकाओं का FLN प्रशिक्षण मुज० में प्रारंभ।
1 min readचेहरा कलां के शिक्षक शिक्षिकाओं का FLN प्रशिक्षण मुज० में प्रारंभ।
नसीम रब्बानी
वैशाली :- जिला वैशाली अंतर्गत चेहरा काला प्रखंड के 130 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का FLN प्रशिक्षण मुजफ्फरपुर जिला के रामबाग शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र मुजफ्फरपुर में 0 3 -06 -20 24 को प्रारंभ हुआ यह प्रशिक्षण 08-06-2024 को समाप्त होगा ज्ञात हो कि यह प्रशिक्षण आवासीय लिया जा रहा है इस प्रशिक्षण का तात्पर्य यह है कि वर्ग 1 से 5 के छात्र एवं छात्राओं को सरलता पूर्वक शिक्षण शैली में अग्रसारित करना और साक्षरता को समाज में फैलाना यह प्रशिक्षण कई तथ्यों से महत्वपूर्ण बनाया गया है ताकि छात्र एवं छात्राओं को लर्निंग मटेरियल , कार्ड बोर्ड , खेल-खेल में सुंदरता के साथ छात्र-छात्राओं को ठहराव के साथ शिक्षा देना सुनिश्चित करना है ताकि पढ़ने वाले छात्र छात्राएं 90% तक उपस्थित होकर शिक्षा ग्रहण कर सके एवं समाज में बेहतर संदेश जा सके इस प्रशिक्षण कमी बुद्धि जीवी ट्रेनर ट्रेनिंग दे रहे हैं इस ट्रेनिंग में इस ट्रेनिंग में सैंकड़ों से अधिक शिक्षक एवं शिक्षिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं मुख्य रूप से एजाज आदिल शाहपुरी , अमीरुल हक , अनीता सिंह , कुमारी अमिता , कुमारी ज्योति , जमाल अख्तर , वंदना कुमारी , सरिता कुमारी , स्वाति कुमारी , प्रभा कुमारी , संजय सिंह , रणविजय कुमार , दिनेश पासवान , मुजाहिद हसन , मोहम्मद अनीस मोहम्मद इलताफ , मोहम्मद रिजवी , रामनाथ पासवान , राम बाबू , मुकेश कुमार , रेणु कुमारी , अंजू प्रिया समेत तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं अपने कक्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।
रिपोर्ट के साथ फोटो एवं विडियो संलग्न है।