एनबीसी नाले को 310 मीटर बुडको के द्वारा जोड़ना था। जिसे जोड़ा नहीं गया
1 min readPatna Kankarbagh टेम्पो स्टैण्ड संप हाउस से एनबीसी नाले को 310 मीटर बुडको के द्वारा जोड़ना था। जिसे जोड़ा नहीं गया। उसके द्वारा केवल 30 फीट जोड़ कर फंड का बंटाधार किया गया है। जो पानी अपने से जा रहा था, उसको तोड़कर पानी का प्रेशर दे कर अमृत पार्क के पास का नाला धंस जाने से जोगीपुर संप हाउस में पानी नहीं पहुंच रहा है, जिसके कारण भयंकर जल जमाव की स्थिति पैदा हो जाएगी। जिसके मुख्य रूप से कार्यपालक अभियंता भोला याग्निग जिम्मेवार है। यह काली करतूत बिगत 10 वर्षों से कर रहे है। पहले बोड़ा दे कर नाला को जाम कराते थे और बताते थे कि नाला ध्वस्त हो गया है और इस नाम पर हर वार्ड से 10-15 लाख निकाल लेते थे। अभी हाल में कंकड़बाग, अशोक नगर सप हाउस में इसी तरह का काम करके फंड का बंटाधार करने वाले है। अगर सरकार, विभाग, पटना नगर निगम सजेत नहीं हुआ तो दक्षिण पटना को डुबने से कोई नहीं बचा सकता हैं। ऐसे भ्रष्ट अभियंता को हटाया जाए और इसकी जांच कराई जाए। अतिरिक्त प्रभार बुडको के द्वारा भोला यग्निग, कार्यपालक अभियंता, कंकड़बाग नगर निगम, पटना को दिया गया था। जो पिछले 10 साल से कंकड़बाग को डुबाने का काम कर रहे है। क्योंकि वो पिछले 10 साल से कई पदों का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं। जैसे – पी आई यू-1-2-3/स्लम एरिया विकास शाखा का नोडल पदाधिकारी, ई आर पी नोडल पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं।
आवेदक- पत्रकार बिश्वमोहन चौधरी ” सन्त”,समाज सेवी ममता साहू, खुसबू सिन्हा, एडवोकेट संजय झा, एडवोकेट हाई कोर्ट निराला सिंह, एडवोकेट हाई कोर्ट सहजानंद सिंह, प्रोफेसर पूनम देवी, डबलू सिंह,LIG, एडवोकेट रवि सिंह, दिनेश सिंह, दीपक सिंह, मुकेश सिंह, शिव कुमार